TVS Apache RTR 180
TVS Apache RTR 180

Tvs मोटर कम्पनी भारत में लोगो के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाये हुए है. अगर आप भी TVS के दीवाने है और बाइक लेना चाहते है तो आपके लिए खुशखबरी है क्यूंकि आज के इस खबर में हम बात करने वाले है. TVS Apache RTR 180 के बारे में इन दिनों यह बाइक युवाओं को खूब पसंद आ रहा है.

TVS Apache RTR 180
TVS Apache RTR 180

यह भी पढ़े – 310cc के दमदार इंजन के साथ TVS लॉन्च करेगा TVS Apache RTR 310, देखे इसकी नए नए फीचर्स

अगर आप भी TVS Apache RTR 180 के इस बाइक को खरीदना चाहते है तो आपको इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेनी चाहिए यह बाइक की इंजन क्षमता 177.4 cc की है. 42 kmpl की अच्छी माइलेज देती है. 5 Speed Manual है. 140 kg कुल वजन है. 12 लीटर की मीडियम साइज़ तेल टंकी है. 790 mm इसका सीट हाईट है.

और दो कलर में इसे लॉन्च किया गया है जिनमें Pearl White और दूसरा कलर Gloss Black है. 504 Km का राइडिंग रेंज है. 113 Kmph की अधिकतम स्पीड 2 लीटर की रिजर्व फ्यूल टैंक क्षमता अगले एवं पीछे दोनों पहिये की ब्रेक डिस्क दिया गया है. 5 साल की वारंटी और 60000 Km की स्टैण्डर्ड वारंटी दी अजति है.

यह भी पढ़े – मात्र ₹913 रूपये के मासिक EMI पर ख़रीदे TVS Apache RTR 160 माइलेज देगी 65kmpl की, जानिये फीचर्स और कीमत

Odometer एवं Speedometer TVS Apache RTR 180 के इस बाइक में डिजिटल लगाया गया है. साथ ही इसकी कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत ₹ 1,32,667 रूपये है. और यह बाइक EMI पर भी उपलब्ध है. आप चाहे तो मात्र ₹ 4,551 रूपये के मासिक EMI को देकर इसे आप खरीद सकते है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...