Bajaj Platina 110

Bajaj Platina 110: दोस्तों अगर आप कोई ऐसे बाइक के तलाश में है जो स्टाइलिश भी हो कम कीमत भी हो और अधिक माइलेज भी देता हो तो अब आपका टेंशन खत्म हो गया है क्यूंकि Bajaj Platina 110 आपके वो हर उम्मीद को पूरा करेगा जिसे आप चाहते है. Bajaj Platina 110 में आगर आप एक बार तेल डलवायेंगे तो बिलकुल टेंशन फ्री हो जायेंगे.
Also Read: Yamaha R15 V4: Yamaha के यह बाइक मार्केट में आते ही मच गया बवाल निकला KTM RC 200 का बाप, जानिये खासियत

platina 110
Bajaj Platina 110 Price

Bajaj Platina 110 Price: जी जहां दोस्तों Bajaj Platina 110 की इंजन क्षमता(Engine Capacity)115.45 cc है. और यह गाडी काफी हल्का भी है इसका वजन 115kg है. वहीँ इसकी टंकी की क्षमता 11 litres है एक बार में अधिक से अधिक 11 लीटर तेल इसमें डाल सकते है. वहीँ इस बाइक के अच्छे गुण है जो इसको चलाने में लोग Comfortable फील करते आसानी से इसे ड्राइव कर सकते है. अगर आप बजाज की रेसर बाइक के तलाश में है तो Bajaj-Triumph मार्केट में आ चुकी है लोग KTM को छोड़कर Bajaj-Triumph को खूब पसंद कर रहे है.

Bajaj Platina 110 mailege: वहीँ इस बाइक की कीमत भी बिलकुल आपके बजट में फिट बैठेगी जी हाँ दोस्तों ऑन रोड इसका कीमत मात्र ₹ 87,949 रुपया है साथ में कम्पनी अपने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए EMI का ऑप्शन भी दिया है अगर आप चाहे तो ₹ 2,982 के महीने की EMI पर आसानी से इसे खरीद सकते है.
Also Read: 225.9 cc के साथ Royal Enfield को धुल चटाने मार्केट में आ गई है TVS RONIN कीमत भी कम फीचर्स अधिक

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...