पबजी मोबाइल गेम (PUBG Mobile) एक बार फिर चर्चा में है। कंपनी ने हाल ही में यह बात कन्फर्म कर दी है कि भारत में इस गेम को नए नाम Battlegrounds Mobile India से लाया जा रहा है। और उसके बाद लोग आसानी से अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे.
तभी से फैन्स को इसकी लॉन्च डेट का इंतजार है। कंपनी ने अभी तक लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा तो नहीं की है, लेकिन एक ताजा रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि APK कब से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।
पब्जी के कारण बहुत मौतें भी हो रही थी पिछले समय कितने बच्चे ने सुसाइड कर ली है इस गेम के कारण और इसी कारण और यह ऐप चाइना का था इसलिए भारत सरकार ने इस को ध्यान कर दिया इसके साथ-साथ टिक टॉक को भी बैन किया था.
आइए जानते हैं इस गेम को कब से कर सकेंगे अपने मोबाइल में इंस्टॉल :-
पॉप्युलर पबजी मोबाइल कॉमेंटेटर ओशन शर्मा ने Sportskeeda को बताया कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम का APK जून महीने में उपलब्ध हो जाएगा। यानी भारत में इस गेम को अगले महीने से डाउनलोड करके खेल पाएंगे।
कंपनी ने हाल ही में नए गेम का टीजर पेश किया था। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गेम का ट्रेलर भी इस महीने के आखिरी तक जारी कर दिया जाएगा। हालांकि इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
बता दें कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया एक बैटल रॉयल गेम के कॉन्सेप्ट पर आधारित होगा, जिसमें मल्टीप्लेयर मोड के साथ आउटफिट जैसे इन-गेम इवेंट और फीचर्स मिलेंगे। और यह पब्जी पहले वाली से भी ज्यादा तकनोलॉजी के मामले में अच्छा रहेंगे. और इसमें पहले वाले से भी अधिक फीचर्स मिलेगी
यह एक इंडिया-एक्सक्लूसिव गेम होगा। पबजी मोबाइल के मुकाबले इस गेम में कंपनी ने कई जरूरी बदलाव भी किए हैं। कंपनी ने उन फीचर्स को हटाने की कोशिश की है, जिनकी वजह से पुराना गेम भारत में बैन किया गया था।.
आइए जानते हैं इस गेम को कितने साल के बच्चे खेल सकेंगे फॉरेस्ट गेम पर अधिकतम कितना पैसा खर्च कर पाएंगे :-
जानकारी के मुताबिक, इस मल्टीप्लेयर गेम को 18 साल से ज्यादा उम्र के यूजर्स ही खेल पाएंगे। इसके अलावा गेम को लगातार 3 घंटे ही खेला जा सकेगा। इतना ही नहीं, इसमें अधिकतम 7000 रुपये की इन-ऐप खरीदारी हो पाएगी।
बता दें कि पबजी मोबाइल में इस तरह की कोई लिमिट नहीं थी। बच्चे कई-कई घंटो तक लगातार वह गेम खेलते थे। साथ ही ऐसे कई मामले सामने आए थे जब बच्चों ने गेम पर लाखों रुपये खर्च कर दिए थे।
सभार :- हिंदुस्तान