Site icon First Bharatiya

IAS Success Story: माँ के कहने पर मेडिकल की लाइन छोड़कर शुरू की UPSC की तैयारी महज पहले प्रयास में बनी आईएएस अधिकारी

ias artika shukla

IAS Success Story: दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम एक ऐसेआईएएस अधिकारी के बारे में बात करने वाले है जिन्होंने अपने फॅमिली वाले के बात पर मेडिकल की लाइन छोड़कर शुरू की यूपीएससी की तैयारी और पहले की प्रयास में चौथे रैंक के लाकर बनी आईएएस टॉपर ख़ुशी से झूम उठा परिवार चलिए जानते है इनके बारे में….
यह भी पढ़े – IAS Success Story: पिता चल बसे, बेटे ने दिया था वचन ! पापा में एक दिन बड़ा अधिकारी बनूँगा

Also read: घर की आर्थिक स्थिति थी खराब पिता करते थे चीनी मील में काम, बेटी ने खूब मेहनत की और पास की UPSC परीक्षा बनी आईएएस अधिकारी

Image Credit – Zee Tv

दोस्तों हम जिस आईएएस अधिकारी के बारे में बात कर रहे है उसका नाम अर्तिका शुक्ला है आपको बता दूँ की अर्तिका शुक्ला उत्तरप्रदेश के वाराणसी की रहने वाली है. जिन्होंने साल 2015 में यूपीएससी की परीक्षा में चौथा रैंक हाशिल की थी दरअसल अर्तिका ने अपने फॅमिली वाले के कहने पर यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी.
यह भी पढ़े – गर्व: माँ पैर टूट गया पैसे नहीं थे इलाज के लिए माँ का दर्द देखा नहीं गया बेटे से, पंहुच गया अस्पताल अपना किडनी बेचने जानिये पूरा मामला

Also read: रिक्शा चलाकर-दूध बेचकर खूब संघर्ष करके बने मास्टर रिटायर हुए तो, गरीब बच्चे में बाँट दिए रिटायरी में मिले 40 लाख रूपये!

दोस्तों अर्तिका के बारे में बताया जाता है की अर्तिका बचपन से ही पढने में काफी तेज-तरार छात्रा थी वो हमेशा अपने क्लास में टॉप आती थी. भले ही उनका जन्म वाराणसी में हुआ लेकिन वो बाद में चलकर देश की राजधानी दिल्ली शिफ्ट हो गई. और वो डॉक्टरी छोड़कर यूपीएससी की परीक्षा में टॉप की बिना किसी कोचिंग की सहायता से उनके लिए ये कामयावी उनके जीवन के सबसे बड़ी कामयावी में से एक कामयावी थी.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: घर से खुद से पढ़कर सेल्फ स्टडी के दम पर तीसरे प्रयास में पास की UPSC की परीक्षा बन गईं IAS अधिकारी

Also read: प्रेरणा : एक ऐसा परिवार जहाँ एक साथ बनता है 38 लोगों का खाना एक साथ, एक घर में रहते है 4 पीढ़ी के लोग नहीं होती है झगड़ा

यह भी पढ़े – IAS Success Story: डॉक्टर की नौकरी छोड़कर शुरू की UPSC की तैयारी पहले ही प्रयास में लायी #2 रैंक बन गईं IAS अधिकारी

Exit mobile version