IAS Himanshu Nagpal
IAS Himanshu Nagpal

IAS Success Story: दोस्तों आज की इस खबर में हम हरियाणा के रहने वाले आईएएस हिमांशु नागपाल (IAS Himanshu Nagpal) के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने अपनी ग्रेजुएशन के दौरान ही अपने पिता को खो दीए लेकिन फिर भी नहीं हारी हिम्मत और अपनी कड़ी मेहनत से पढ़ाई करके यूपीएससी (UPSC – Union Public Service Commission) के परीक्षा के पहले ही प्रयास में 26वीं रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बनकर अपने पिता के सपने को भी पूरा कर दिया.

Image Credit – abp


यह भी पढ़े – Proud Moment: रिटायर होने के बाद लगातार 8 सालों तक पहले की तरह रेगुलर स्कूल में बच्चे को पढ़ाती रही बिना पैसे के

Also read: Success Story: मां दूसरों के खेतों में छीलते थे घास, बेटे ने लगातार 30 बार असफल होने के बाद भी नहीं मानी हार, 31 वीं बार परीक्षा पास करे बने DSP, जानिए पूरी कहानी

IAS UPSC Success Story: आईएएस हिमांशु नागपाल (IAS Himanshu Nagpal) ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा तक की पढ़ाई हरियाणा से ही पूरी की. वह बचपन से ही पढ़ने में काफी कमजोर थे. लेकिन दोस्तों कमजोर शब्द ही सफलता का परिणाम होता है. ऐसा ही आईएएस हिमांशु नागपाल के साथ हुआ उन्होंने अपनी कमजोरी को दूर रखते हुए खूब मेहनत से पढ़ाई करके यूपीएससी (UPSC) के परीक्षा के पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर अपने पूरे परिवार सहित देश का नाम भी रोशन कर दीए.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: अपने बेटे को पढ़ाने के लिए पिता ने बेच अपनी सारी जमीन सहित घर करते थे पेट्रोल पंप पर काम, सिर्फ 22 साल के उम्र में बेटा बना IAS अफसर

IAS Success Story: आईएएस (IAS – Indian Administrative Service) हिमांशु नागपाल (IAS Himanshu Nagpal) का जन्म 12 अगस्त 1996 को हरियाणा राज्य के हिसार जिले के स्थित हांसी गांव में हुआ था. इन्होंने जब अपने जीवन के पहली हि सिढ़ी चढ़ा कि तभी उन्होंने अपने पिता सहित अपने बड़े भाई को खो दिए थे जिसके चलते उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से पढ़ाई की और यूपीएससी के परीक्षा के पहले प्रयास में ऑल इंडिया में 26वीं रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बन गए.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: यूपीएससी टॉपर करिश्मा नायर बोली अच्छे रैंक हाशिल करने के लिए बेहतर बैकग्राउंड की नहीं कड़ी मेहनत की जरूरत है