Site icon First Bharatiya

UPSC Success Story: अपने बेटे को पढ़ाने के लिए पिता ने किया मजदूरी माँ बेचीं सब्जी बेटा मेहनत से पढाई करके पास किया UPSC आया 8वां रैंक

UPSC Success Story

UPSC Success Story

UPSC Success Story: दोस्तों बड़े सपने को साकार करने के लिए बड़े मेहनत करने की भी जरूरत होती है. दोस्तों किसी शख्स ने ठीक ही कहा है की अगर आपको सफलता हाशिल करनी है तो आपको बहाना नहीं बनाना होगा क्यूंकि सफलता बहाना नहीं देखती चाहे आप कैसे भी हो कुछ भी हो सिर्फ मेहनत ही एक ऐसी कड़ी है जिसके आगे सफलता झुकती है.

Also read: रिक्शा चलाकर-दूध बेचकर खूब संघर्ष करके बने मास्टर रिटायर हुए तो, गरीब बच्चे में बाँट दिए रिटायरी में मिले 40 लाख रूपये!

यह भी पढ़े : IAS Success Story: बिना किसी कोचिंग के घर से ही सेल्फ स्टडी के दम पर पास की यूपीएससी की परीक्षा बनी गाँव की पहली IAS अफसर बिटिया

Also read: प्रेरणा : एक ऐसा परिवार जहाँ एक साथ बनता है 38 लोगों का खाना एक साथ, एक घर में रहते है 4 पीढ़ी के लोग नहीं होती है झगड़ा

UPSC Success Story IN Hindi: दोस्तों आज एक इस खबर में हम जिस शख्स के बारे में चर्चा करने वाले है उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 8वां रैंक हाशिल किया है. दोस्तों एक साधारण से परिवार का लड़का जिसके पिता मजदूरी करते हो माँ सब्जी बेचती हो उसके लिए यूपीएससी तक का सफ़र आसान नहीं होता है.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: यूपीएससी टॉपर करिश्मा नायर बोली अच्छे रैंक हाशिल करने के लिए बेहतर बैकग्राउंड की नहीं कड़ी मेहनत की जरूरत है

UPSC Success Story sharan kamble: दोस्तों हम जिस शख्स के बारे में बात कर रहे है उसका नाम शरण काम्बले है शरण कांबले महाराष्ट्र के रहने वाले है. उनके पिता का नाम गोपीनाथ कांबले है. जो की खेतों में मजदूरी करते है. दोस्तों जब शरण कांबले का यूपीएससी का रिजल्ट आया तो शरण कांबले के परिवार के लोगों को ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा.
यह भी पढ़े – Success Story: अपने बच्चे को पढ़ाने खिलाने के लिए माँ ने शुरू की कैब ड्राइविंग का काम, उसी पैसे से देती है बच्चे की स्कूल की फीस

दोस्तों उनके घर वाले की ख़ुशी कहीं न कहीं ठीक भी था इतना ही नहीं जब ये खबर गाँव वालों को लगा की गोपीनाथ का बेटा यूपीएससी की परीक्षा में टॉप कर गया है तो उनके गाँव के लोगों ने उसे कंधे पर बिठाकर पूरा गाँव घुमाया और अपने आप को काफी गौरवान्वित महसूस भी किया.

Exit mobile version