uilkuily 1

दोस्तों गाँव में एक कहावत है की संगत से रंगत बदल जाती है कुछ ऐसे ही कहानी है झारखण्ड के रहने वाले ऋषि आनंद की जी हाँ दोस्तों जब छोटे भाई ने पास की यूपीएससी की परीक्षा और बने आईएस तो बड़े भाई ने भी उसकी प्रेरणा से शुरू कर दी तैयारी लेकिन पहला चार बार मिली असफलता.

image
Image Credit – Instagram

लेकिन उसके बाद भी नहीं माने हार और पांचवीं बार में हाथ लगी सफलता दोस्तों कहानी है दो भाइयों की छोटे भाई रवि आनंद एवं बड़े भाई ऋषि आनंद की जब छोटे भाई रवि आनंद को पहले प्रयास में हाथ लगी सफलता तो बड़े भाई ऋषि आनंद ने भी शुरू किया तैयारी और पांचवी बार में किया पास.

image 1
Image Credit – Instagram

दोस्तों ये दोनों भाई बेहद साधारण परिवार से आते है लेकिन कहते है न की अगर आपके अन्दर कुछ करने की क्षमता है तो मुसीबतें भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी. ऐसा ही कुछ दोनों भाई के साथ हुआ और दोनों भाई से आज के युवाओं को सिख लेनी चाहिए.

image 2
Image Credit – Instagram

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...