ujuyikyu
image 379
Image Credit – Instagram

हिंदी सिनेमा जगत और टीवी शो के सबसे बड़े शो में से एक शो जिसका नाम रामायण है | उस शो को दुनिया भर में सबसे अधीक पसंद किये जाते है खास कर भारत में | और उस शो में हनुमान जी का अहम् रोल निभाने वाले दारा सिंह को कौन नहीं जानता दारा सिंह ने अपना पर्दर्शन उस शो में ऐसा दिखाया की लोग उन्हें सच में हनुमान जी मानने लगे |

Also read: किउल-दरभंगा-मधुबनी से होकर सियालदह और जयनगर के बीच चलने जा रही है समर स्पेशल ट्रेन, मिलेंगे कन्फर्म टिकट खाली है सीट!

image 376
Image Credit – Instagram

दरअसल आज के इस खबर में हम आपको दारा सिंह के जीवन से जुडी कुछ बातें बताने वाले है सबसे पहले आप जान लीजिये दारा सिंह का जन्म पंजाब में 19 नवम्बर 1928 इश्वी को हुआ था | और डरा सिंह ने अपने जीवन में एक से एक कामयावी हाशिल किया जिनमें कुश्ती में भी वो बहुत माहिर थे |

Also read: Bihar Weather: बिहार के इन 19 जिलों के बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया तेज आंधी और भारी बारिश का अलर्ट

image 377
Image Credit – Instagram

और वो अपने शानदार कुश्तो भरे अंदाज़ के लिए भी जाने जाते थे इतना ही नहीं कुश्ती में वो बहुत सारे ऐसे कारनामे भी किये थे जो इतिहास के पन्नो में दर्ज है | दरअसल ये बात आजदी के कुछ सालों बाद की है साल 1959 की जब दारा सिंह अपने पहलवानी में कनाडा के वर्ल्ड चैंपियन जार्ज गार्डीयांका को पटखनी डे दिए थे |

Also read: Gold Price Today : एका-एक गिर गया सोना चांदी का दाम कीमत जान खुश हो जायेंगे आप, जाने कितनी कम हुई कीमत

image 378
Image Credit – Instagram

बताया जाता है की दारा सिंह 200 kg उठाने वाले पहलवान को एक बार में ही पटक दिए थे | वहीँ इन सभी चीजों के अलावा दारा सिंह की एंट्री रामायण में साल 1987 में हुआ था | और उनका रोल भगवान हनुमान का मिला था | जिसमें उन्होंने अपना परदर्शन भी शानदार किया था | हनुमान जी के किरदार में वो इतने मशहूर हो गए की अब वो जहाँ जाते है लोग उन्हें चरणों में गिरकर प्रणाम भी करते है |

Also read: अच्छी खबर : इन दो स्टेशनों के बीच बिहार होते हुए मालदा टाउन के बीच 16 फेरे लगाएगी, ये स्पेशल ट्रेन, जान ले Time Table

image 380
Image Credit – Instagram

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...