hjntr

अगर आप भी बिहार से है और युवा है और नौकरी के तलाश में इधर-उधर भटक रहे है तो आप ख़ुशी से झूम उठिए क्यूंकि अब आपको भटकने की कोई जरूरत नहीं बिहार में मिलेगी आपको रोजगार जी हाँ आपको बता दूँ की बहुत जल्द बिहार में आईटी पॉलिसी लागू की जायेगी |

Also read: Bihar Bhgalpur Road News : 12.54 करोड़ की लागत से बनेगा सडक और 515 करोड़ की लागत से बनेंगे शानदार फोरलेन

सबसे पहले आप जान लीजिये पिछले दिनों लंगट सिंह कॉलेज के भगार में एक बैठक बुलाया गया था वह बैठक एमलाइन कम्पनी की और से बुलाई गई थी | और और उस बैठक में बहुत सारे गेस्ट मौजूद थे जिनमें बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री इसराइल मंसूरी, एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओपी राय, एमडीडीएम कॉलेज की प्राचार्या प्रो कनुप्रिया ने दीप प्रज्जवलित कर की.

Also read: Bihar Weather Update : बिहार में इस दिन दस्तक देगी मानसून होगी मुसलाधार बारिश, जान लीजिये मौसम विभाग का फरमान

दरअसल उस बैठक के दौरान मुख्य आतिथि के रूप में मौजूद आईटी मंत्री इसरायल मंसूरी ने कॉलेज प्रशाशन को तारीफ़ करते हुए कहा की इस तरह के प्लेसमेंट ड्राइव के आयोजन करने पर बिहार के छात्रों के मैन में एक अलग उर्जा लाएगी | और साथ ही उन्होंने कहा की बहुत जल्द बिहार में भी आईटी पॉलिसी लागू कर दिया जाएगा |

Also read: Bihar Weather Report : बिहार में होने वाली है मुसलाधार बारिश लोगों को मिलने वाली है गर्मी से छुटकारा!

इससे मिलेंगे बेरोजगारों को रोजगार

अगर बिहार में आईटी पॉलिसी लागू की जाती है तो इससे बहुत सारे बेरोजगार को रोजगार भी मिलेंगे और साथ में बिहार में सबसे अधिक वैसे लोग है जो सस्ते और कुशल श्रमिक है बिहार में इसीलिए अगर यह पालिसी बिहार में लागू की जाती है तो यह फैसला बिहार के युवाई के हित में अच्छा होगा |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...