Site icon First Bharatiya

वन्दे भारत ट्रेन के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में शख्स को करना पड़ा 150 किलोमीटर का सफ़र, देना पड़ा जुर्माना

utyhtr

भारत में ट्रेन सफ़र करने का सबसे अच्छा और सबसे सस्ता साधन माना जाता है | यही वजह है की भारतीय रेल को दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क माना गया है | और हाल ही में इंडिया में एक नया ट्रेन का शुरुआत किया गया है जिसका नाम वन्दे भारत ट्रेन है |

Also read: खुशखबरी अब मुजफ्फरपुर से कोलकाता के बीच चलने जा रही दो अमृत भारत ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकते हुए जायेगी, जानिए…

दोस्तों जब से स्मार्टफोन आया है सभी लोग सेल्फी के दीवाने हो गए है और कई ऐसे मामले आये है जिनमें तो कई लोग सेल्फी के चक्कर में अपना जान भी गवा दिए ही एक ऐसा ही मामला आया है जिसमें एक शख्स को वन्दे भारत ट्रेन के साथ सेल्फी लेना भारी पड़ गया |

Also read: भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं गया होते हुए राजधानी दिल्ली तक जायेगी यह ट्रेन, जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल…

दरअसल एक शख्स ने सेल्फी लेने के लिए वन्दे भारत ट्रेन में चढ़ा और वह जब तक सेल्फी लिया इतने में ही ट्रेन खुल गया और उसका दरवाजा ऑटोमैटिक बंद हो गया और वह युवक ट्रेन के अन्दर कैद हो गया और इधर-उधर घुमने लगा |

Also read: Special Train : रेलवे चलाने जा रही है छपरा-आनंद विहार समेत 10 से अधिक स्पेशल ट्रेन सीट मिलने वाली है कन्फर्म, जल्दी करें टिकट बुक

आपको बता दूँ की वह ट्रेन सिकंदराबाद से कलकता के विशाखापट्टनम के लिए जाती है | और उस ट्रेन में सेल्फी लेने के चक्कर में युवक फंस गया इतना ही नहीं इसके चलते उसको करीब 150 किलोमीटर से अधिक का सफ़र भी करना पड़ा | और साथ में टिकट नहीं रहने के कारण फाइन भी देना पड़ा |

Also read: Bihar Weather News : एका-एक मौसम ने बदला मिजाज पुरे बिहार को मिली राहत, आज इन जगहों पर आंधी तूफ़ान के साथ होगी बारिश बरसेंगे ओला पत्थर

उसके बाद उस वन्दे भारत ट्रेन का स्टोपेज 150 किलोमीटर बाद विजयवाड़ा में था जहाँ पर ट्रेन अपने निर्धारित समय के अनुसार रुका तब वो शख्स दुबारा उतरा और फिर से टिकट लिया वापस जाने के लिए मतलब उसको एक सेल्फी लेने के लिए 150 किलोमीटर के सफर के साथ-साथ जुरमाना भी देना पड़ा |

Exit mobile version