Site icon First Bharatiya

अगर आप बाइक से चलते है तो जान ले यह ट्रैफिक नियम, नहीं तो भरना पर सकता है कभी भी चलान?

jyhkyu

अगर आपके पास भी बाइक है और आप भी अपनी बाइक को लेकर सड़क पर निकलते है तो आपके लिए ये खबर जरूरी है क्यूंकि आपने अक्सर ये देखा सुना और पढ़ा होगा की सड़क पर चलते समय ट्रैफिक पुलिस कई बार आपको रोकते होंगे कागजात देखने के लिए….

Also read: Weather News : इन क्षेत्रों में होगी मुसलाधार बारिश मिलेगी गर्मी से राहत बदला मौसम का मिजाज, जान लीजिये मौसम विभाग का अलर्ट!

हलांकि ये ट्रैफिक पुलिस का अधिकार है वो आपको रोककर आपसे कागजात देख सकते है | लेकिन कई बार आप सुनते होंगे की पुलिस वाले ने गाड़ी रोककर आपके बाइक का चाभी निकाल लिया आपसे बद्सुलिकी करने लगे ऐसे भी कई मामले आप सुने होंगे |

Also read: भीषण गर्मी में आराम से जाना चाहते है दिल्ली तो आपके लिए ये ट्रेन रहेगा बेहतरीन जान लीजिये टाइम टेबल…

अगर ऐसा मामला आपके साथ होता है तो आप भी अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले आपको अपना अधिकार जानना होगा | और दूसरी बात आपको सरकार के द्वारा लागू किये गए सही सही ट्रैफिक नियम भी आपको पता होनी चाहिए |

Also read: बिहार में बनने जा रहा है 4 हजार करोड़ की लागत से शानदार एक्सप्रेसवे अब इतने घंटे में जा सकेंगे दिल्ली, जानिये…

क्या है ट्रैफिक नियम ?

दोस्तों आपको बता दूँ की ट्रैफिक नियम के अनुसार हर व्यक्ति के पास यह अधिकार है की वह व्यक्ति ट्रैफिक पोली से उसकी आधिकारिक आईडी का मांग कर सकता है | यह कानून इसीलिए बनाया गया है क्यूंकि पुलिस के वेश में घूम रहे नकली पुलिस वालों की पहचान हो सके |

Also read: भागलपुर से सप्ताह में 6 दिन खुलेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस जारी हुआ Time Table मिलेगी ये साड़ी सुविधाएं 130 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी स्पीड!

अगर आप कहीं अपनी कार से जा रहे है और आपको ट्रैफिक पुलिस कह रही है आप अपनी चार से निचे उतरिये तो आपको बता डे की आपके पास यह अधिकार है की आप अपने मर्ज़ी के मुताबिक़ उतर भी सकते है और नहीं भी आपका मैन है तो उतरिये मैन नहीं है तो कार में बैठकर ही कागज दिखाईये आपको ये अधिकार ट्रैफिक कानून के तहत दिया गया है | और आप अपने कागजात जैसे की रजिस्ट्रेशन, बीमा, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, फिटनेस सर्टिफिकेट या ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि देखने का अधिकार ट्रैफिक पुलिस को दिया गया है |

Exit mobile version