अगर आपके पास भी बाइक है और आप भी अपनी बाइक को लेकर सड़क पर निकलते है तो आपके लिए ये खबर जरूरी है क्यूंकि आपने अक्सर ये देखा सुना और पढ़ा होगा की सड़क पर चलते समय ट्रैफिक पुलिस कई बार आपको रोकते होंगे कागजात देखने के लिए….

Also read: Bhagalpur Train News : भागलपुर से दिल्ली के लिए चालु किया गया स्पेशल ट्रेन, जान लीजिये समय-सारणी

हलांकि ये ट्रैफिक पुलिस का अधिकार है वो आपको रोककर आपसे कागजात देख सकते है | लेकिन कई बार आप सुनते होंगे की पुलिस वाले ने गाड़ी रोककर आपके बाइक का चाभी निकाल लिया आपसे बद्सुलिकी करने लगे ऐसे भी कई मामले आप सुने होंगे |

Also read: भागलपुर जं. से सप्ताह में २ दिन चलेगी यह ट्रेन पटना एवं दिल्ली जाना हो जाएगा आसान, जान लीजिये रूट और समय-सारणी

अगर ऐसा मामला आपके साथ होता है तो आप भी अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले आपको अपना अधिकार जानना होगा | और दूसरी बात आपको सरकार के द्वारा लागू किये गए सही सही ट्रैफिक नियम भी आपको पता होनी चाहिए |

Also read: Gold Price Today : एका-एक गिर गया सोना चांदी का दाम कीमत जान खुश हो जायेंगे आप, जाने कितनी कम हुई कीमत

क्या है ट्रैफिक नियम ?

दोस्तों आपको बता दूँ की ट्रैफिक नियम के अनुसार हर व्यक्ति के पास यह अधिकार है की वह व्यक्ति ट्रैफिक पोली से उसकी आधिकारिक आईडी का मांग कर सकता है | यह कानून इसीलिए बनाया गया है क्यूंकि पुलिस के वेश में घूम रहे नकली पुलिस वालों की पहचान हो सके |

Also read: Gold Price News : थमने का नाम नहीं ले रहा है सोना का भाव लगातार बढ़ते ही जा रहे है जान लीजिये आज कितना बढ़ा दाम?

अगर आप कहीं अपनी कार से जा रहे है और आपको ट्रैफिक पुलिस कह रही है आप अपनी चार से निचे उतरिये तो आपको बता डे की आपके पास यह अधिकार है की आप अपने मर्ज़ी के मुताबिक़ उतर भी सकते है और नहीं भी आपका मैन है तो उतरिये मैन नहीं है तो कार में बैठकर ही कागज दिखाईये आपको ये अधिकार ट्रैफिक कानून के तहत दिया गया है | और आप अपने कागजात जैसे की रजिस्ट्रेशन, बीमा, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, फिटनेस सर्टिफिकेट या ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि देखने का अधिकार ट्रैफिक पुलिस को दिया गया है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...