aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb255 1

बिहार के लोगों के लिए ये खब्रर बेहद खास खबर है जी हाँ दोस्तों खास कर जो लोग राजधानी पटना में आन जान या रहते है उनके अब उन लोगों के जाम की समस्या होगी खत्म | आपको बता दें कि पैदल चलने वालों के लिए अंडरग्राउंड रास्ता बनेगा। यह रास्ता बुद्ध स्मृति मल्टी पार्किंग से पटना जंक्शन तक अंडरग्राउंड रास्ता तैयार होगा।

Also read: किशनगंज, जमुई, भागलपुर, बांका, समस्तीपुर, मधुबनी समेत इन 29 जगहों पर होने वाली है भारी बारिश, जाने मौसम विभाग का Update

बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की देखरेख में इस कार्य का निर्माण होना है। इसके निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। छठ पूजा के बाद निगम बोर्ड की होने वाली बैठक में टेंडर प्रोसेस पर निर्णय लिए जाने की संभावना बताई जा रही है।आपको बता दे कि बुद्ध स्मृति मल्टी पार्किंग के पास बनी सड़क के नीचे से खुदाई की जाएगी और फिर नीचे ही नीचे पटना जंक्शन परिसर तक रास्ता बनाया जाएगा। इपीसी मोड़ में बनने वाला अंडरग्राउंड रास्ता 410 मीटर लंबा बनाया जाएगा। इसके निर्माण पर लगभग ₹65 खर्च का अनुमान।

जानकारी के मुताबिक बुद्ध स्मृति मल्टी पार्किंग से पटना जंक्शन तक अंडरग्राउंड रास्ता स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बनाया जाएगा। नगर विकास व आवास विभाग से इसकी सहमति मिल चुकी है। अब उम्मीद भी है की इसका काम बहुत जल्द चालू भी कर दिया जाएगा | और यह रास्ता पैदल होंगे इसमें कोई लोग अपनी गाड़ी नहीं ले जा सकेंगे इस रास्ता को बनाने का बस मकसद यही है कि लोगों को जाम जैसी समस्या से राहत मिल सके |

पटना जंक्शन फ्लाईओवर से बुद्ध स्मृति पार्क के ऑटो स्टैंड को जोड़े जाने के लिए एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। ऑटो स्टैंड के तीसरे व चौथे मंजिल पर वाहनों की पार्किंग के लिए लोग सीधे पहुंच कर इसका उपयोग करेंगे। एलिवेटेड रोड के निर्माण में लगभग ₹15 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान लगाया गया है। बुद्ध मार्ग की तरफ से आने वाले पटना जंक्शन फ्लाईओवर से सीधे ऑटो स्टैंड पहुंच जाएंगे |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...