Site icon First Bharatiya

Edible Oil Price: आसमान से गिरे सोयाबीन-मूंगफली समेत कई खाने के तेल के दाम हुआ सस्ता, जानियें क्या है ताजा भाव?

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252 14

आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है | आपको बता दूँ कि विदेशी बाजारों में गिरावट आने के बाद तेल की कीमतें भी कम हो गई हैं, यानी खाद्य तेल पहले की तुलना में अब सस्ता हो गया है. देशभर के तेल-तिलहन बाजारों में बीते सप्ताह सोयाबीन (Soybean), सीपीओ (CPO),

Also read: Indian Railway : दानापुर-सिकंदराबाद एवं नई दिल्ली-सहरसा के बीच में रेलवे चलाने जा रही है स्पेशल ट्रेन, यह होगी रूट टाइम…

पामोलीन तेल (Palmolein Oil) और मूंगफली तेल कीमतों (Groundnut Oil Prices) में गिरावट आई। वहीं, उपलब्धता की कमी और मांग बढ़ने के कारण सरसों तेल-तिलहन (Mustard Oil Price), सोयाबीन एवं मूंगफली तिलहन के साथ-साथ बिनौला तेल के भाव (Cottonseed oil price) सुधार के साथ बंद हुए।

Also read: Patna To Delhi : पटना से नई दिल्ली के लिए आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखे टाइम टेबल

खबरों की माने तो बीते सप्ताह मलेशिया एक्सचेंज के कमजोर रहने से सीपीओ के भाव पूर्व सप्ताहांत के मुकाबले हानि दर्शाते बंद हुए। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा नीचे के भाव पर अपनी उपज नहीं बेचने से समीक्षाधीन सप्ताहांत में सोयाबीन और मूंगफली तिलहन के भाव में मजबूती रही, जबकि विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों के भाव के टूटने से सोयाबीन एवं मूंगफली तेल के भाव हानि के साथ बंद हुए।

Also read: दरभंगा , समस्तीपुर , जयनगर , दानापुर , आरा, डीडीयू से होते हुए उज्जैन, बांद्र टर्मिनल, नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

आपको बता दे की मंडियों में सरसों की आवक निरंतर घट रही है और समीक्षाधीन सप्ताह में शनिवार को इसकी आवक घटकर लगभग 2.75-3 लाख बोरी रह गई है। जबकि देश में सरसों की मांग प्रतिदिन करीब पांच लाख बोरी की है। सरसों की अगली फसल आने में लगभग आठ-साढ़े आठ माह की देर है और बरसात के साथ इस तेल की मांग बढ़ना तय है।

Also read: बिहारवासियों को मिला बड़ी सौगात बिहार ने बनने जा रही २ बड़े हवाईअड्डे, मिला मंजूरी!

Exit mobile version