aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 12

बिहार में इस बार के छठे चरण में नियुक्त हुए शिक्षकों के लिए ख़ुशी की खबर है जी हाँ दोस्तों! अब सरकार इन्हें वेतन का लाभ देने जा रही है। राज्य के शिक्षा विभाग ने छठे चरण में नियुक्त हुए करीब 42 हजार शिक्षकों को वेतन का भुगतान करने का फैसला लिया है। यानी कि इन शिक्षकों की आर्थिक परेशानियां जल्द दूर होंगी।

Also read: Bihar Weather Update : बिहार में इस दिन दस्तक देगी मानसून होगी मुसलाधार बारिश, जान लीजिये मौसम विभाग का फरमान

आपको बता दे की बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने मंगलवार को विभाग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। इसमें उन्होंने छठे चरण में नियोजित 42 हजार शिक्षकों को सशर्त वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया। इस बैठक में विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार और प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Also read: Bihar Bhgalpur Road News : 12.54 करोड़ की लागत से बनेगा सडक और 515 करोड़ की लागत से बनेंगे शानदार फोरलेन

NewsDeatils0ad7f9a672e44d97af02f5ac1db9471f593 page 0001

जानकारों की माने तो शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने वेतन भुगतान संबंधी आदेश भी जारी कर दिया। इन नवनियुक्त 42 हजार शिक्षकों को मार्च 2023 तक वेतन का भुगतान किया जाएगा। साथ ही 30 सितंबर 2022 तक उनके सभी प्रमाण पत्रों का सत्यापन कर लिया जाएगा। सरकार के इस फैसले के बाद छठे चरण के शिक्षकों में खुशी की लहर है। शिक्षक संघों ने विभाग का आभार जताया है।

Also read: Bihar Weather Report : बिहार में होने वाली है मुसलाधार बारिश लोगों को मिलने वाली है गर्मी से छुटकारा!

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...