aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 69

देश के सबसे कठिन एग्जाम यूपीएससी का कल परीक्षाफल आया जिसमे बिहारी का भी दबदबा दिखा बता दे कि दुसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल ने लाइ दूसरा स्थान जो कि बिहार के मधेपुरा से आती है | वहीँ बिहार के मुजफ्फरपुर के विशाल की कहानी कुछ अलग है। एक मजदूर बाप का बेटा पहले अपनी मेहनत की बदौलत जिला टॉपर बना फिर आईआईटी कानपुर पहुंचा और अंत में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली।

Also read: बिहार में तपती गर्मी के बीच बदला मौसम का मिजाज होगी मुसलाधार बारिश, लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, जानिये…

विशाल की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं है :

Also read: Bihar Bhgalpur Road News : 12.54 करोड़ की लागत से बनेगा सडक और 515 करोड़ की लागत से बनेंगे शानदार फोरलेन

दरअसल बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड के मुकसुदपुर के रहने वाले विशाल कुमार को 484वां रैंक मिला है। विशाल के मजदूर पिता बिकाऊ प्रसाद की मौत के बाद परिवार कर्ज में डूब गया था। मैट्रिक की परीक्षा में जिला टापर रहे, फिर पूर्व DGP अभयानंद के मार्गदर्शन में पढ़ाई की और IIT कानपुर में केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद तैयारी कर रहे थे। आज भी उनका परिवार दो कमरों के टूटे मकान में रहता है। परिवार में एक मां, एक बहन और एक भाई हैं।

Also read: Bihar Weather Update : बिहार में इस दिन दस्तक देगी मानसून होगी मुसलाधार बारिश, जान लीजिये मौसम विभाग का फरमान

रिजल्ट आने के बाद भावुक हो गई माँ

जब कल यूपीएससी का रिजल्ट आया तो बिहार के लाल विशाल की सफलता पर उनकी माँ की ख़ुशी की आंसू छलके उन्होंने अपने जीवन में जो हासिल नहीं किया था लेकिन अपनी भरपूर मदद करके उन्होंने विशाल को वहां तक पहुंचा दिया। वे लगातार विशाल का मार्गदर्शन करते रहे और कई तरह से मदद करते थे।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...