उटाह (Utah) की रहने वाली एक महिला के साथ अजीबोगरीब घटना घटी. महिला ने उटाह से हवाई (Hawai)के लिए उड़ान भरी थी. प्लेन में बैठने से पहले उसे पता भी नहीं था कि वो गर्भवती (Pregnant) है. वहीं जब वो प्लेन से नीचे उतरी, तब उसकी गोद में एक बच्चा था.
दुनिया में कई तरह की अजीबोगरीब घटनाएं देखने-सुनने को मिलती हैं. कुछ घटनाओं पर तो यकीन कर पाना ही मुश्किल होता है. ये शॉकिंग खबरें कई बार लोगों के होश उड़ा देती है. हाल ही में उटाह से ऐसा ही एक शॉकिंग मामला सामने आया है,
जिसमें एक महिला फ्लाइट में ही प्रेग्नेंट हो गई और उसकी डिलीवरी भी प्लेन में उड़ान के दौरान हो गई. बताया जा रहा कि बच्चे जन्म सातवें महीने में ही गया. हैरानी की बात तो ये है कि महिला को जानकारी ही नहीं थी कि वो प्रेग्नेंट है. अचानक फ्लाइट में उसके पेट में दर्द हुआ और डिलीवरी भी हो गई.
उटाह की रहने वाली लावीनिया मूंगा अपने परिवार के साथ सुबह हवाई के लिए फ्लाइट में बैठी थीं. सुबह लावीनिया ने सोशल मीडिया पर को लेकर स्टेटस अपलोड किया था.
इसके बाद फ्लाइट ने उड़ान भरी. उड़ान के कुछ ही समय बाद लावीनिया के पेट में दर्द होने लगा. फ्लाइट अटेंडेंट्स ने लावीनिया की मदद की और थोड़ी ही देर में उसने एक बेटे को जन्म दिया.