IAS Interview Question : वह कौन सी चीज है जिसे हम खाने के लिए खरीदते है लेकिन खाते नहीं है ?

हमारा मानना है कि समान्य ज्ञान के बारे में हम सभी को कुछ न कुछ जानकारी रहनी चाहिए आपको बता दे कि समान्य ज्ञान से देश के सबसे कड़ा और कठिन माने जाने वाला परीक्षा यूपीएससी में भी सवाल पूछा जाता है आईये जानते समान्य ज्ञान के कुछ ऐसे ही रोचक सवाल के बारे में

Question 1 : दुनिया का वह कौन सा जानवर है जो चार-चार टांगे होने के बाबजूद भी कूद नहीं सकता ?

Answer : जवाब है हाथी. हाथी जो एक विशाल का्य जानवर होता है जिसकी वजन इतनी होती है की चार-चार पैर होने के बाबजूद कूद नहीं सकता 


Question 2 : दुनिया की सबसे तेज़ रफ्तार से उड़ने वाला पक्षी कौन सी है ?

Answer : जवाब है डक हॉक, यह डक हॉक लगभग  180 मील प्रति घंटा की रफ़्तार से उड़ सकती है. यह नार्थ अमेरिका में पाया जाता है. यह ऑस्ट्रेलिया में भी पाया जाता है. 

Question 3 : वह कौन सी चीज है जिसे हम खाने के लिए खरीदते है लेकिन खाते नहीं है ?

Answer : जवाब है प्लेट जी हाँ दोस्तों खाने के लिए हमलोग प्लेट को खरीदते है लेकिन हमलोग उसको खाते नहीं बल्कि उसमे खाने वाले चीज को डालकर खाते है |

Question 4 : भारत के किस राज्य के लोग सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे है ?

Answer : जवाब है केरल राज्य | जी हां दोस्तों केरल का साक्षरता दर भारत में सबसे ज्यादा है |