aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 25

दोस्तों बिहार के लिए ख़ुशी की बात है | कि बिहार में बहुत जल्द आपको बुलेट ट्रेन चलते हुए देखने को मिलेगा | बता दे कि भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सरकार में बिहार को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है | बता दे कि बहुत जल्द बिहार -झारखंड से बुलेट ट्रेन गुजरते हुए आपको देखने को मिलेगा |

Also read: Bihar Bhgalpur Road News : 12.54 करोड़ की लागत से बनेगा सडक और 515 करोड़ की लागत से बनेंगे शानदार फोरलेन

दरअसल इंडियन रेलवे आमलोगों और व्‍यवसायियों की मांग पर ध्‍यान देते हुए अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट की घोषणा के बाद बिहार-झारखंड में भी बुलेट ट्रेन चलाने की मांग पर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत वाराणसी से हावड़ा के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की प्लानिंग है | लेकिन अभी तक रूट को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है | यह रूट वाया पटना होगी या गया-धनबाद. लेकिन, यह तय है कि इसके लिए नई पटरी बिछाई जाएगी. इसके लिए सर्वे किया जा रहा है | सर्वे करने के बाद पूरी रूट प्लानिंग तय की जायेगी |

Also read: Bihar Weather Update : बिहार में इस दिन दस्तक देगी मानसून होगी मुसलाधार बारिश, जान लीजिये मौसम विभाग का फरमान

मीडिया रिपोर्ट की माने तो बिहार के पांच शहरों एवं झारखंड के चार शहरों से होकर बुलेट ट्रेन गुजरेगी | और बुलेट ट्रेन के ठहराव के लिए स्टेशन भी बनाया जाएगा | वहीँ बिहार के उन पांच शहरों की बात करें तो बक्‍सर, आरा, पटना, बिहारशरीफ और नवादा से होकर गुजरेगी. वहीं, झारखंड में कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह और धनबाद से गुजरेगी.बुलेट ट्रेन से कई घंटों की यात्रा कुछ घंटों में ही यात्रा संपन्न की जायेगी | वाराणसी -हावड़ा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट के तहत 760 किलोमीटर लंबी हाई स्‍पीड रेलवे ट्रैक होने की बात बताया जा रहा है |

Also read: Bihar Weather Report : बिहार में होने वाली है मुसलाधार बारिश लोगों को मिलने वाली है गर्मी से छुटकारा!

गौरतलब है कि बुलेट ट्रेन से कई घंटों की यात्रा कुछ घंटों में ही पूरी की जा सकेगी. वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट के तहत 760 किलोमीटर लंबी हाई स्‍पीड रेलवे ट्रैक होने की बात बताई जा रही है. इस रूट पर बुलेट ट्रेन वाराणसी, पटना, बर्द्धमान होते हुए हावड़ा तक जाएगी. बुलेट ट्रेन बक्‍सर, आरा, पटना, बिहारशरीफ और नवादा से होकर गुजरेगी. यहां पर बुलेट ट्रेन के ठहराव की भी संभावना है |

इन जगहों के लोगों को अधिक होगा लाभ :
:- पटनासदर,सम्पतचक,फुलवारीशरीफ,फतुहा, दनिआवा,खुसरूपुर,अथमलगोला,बेलछी,घोसवरी,पंडारक,बख्तियारपुर,बाढ़,मसौढ़ी,पुनपुन,धनरुआ,दानापुर,मनेर,बिहटा,नौबतपुर .पालीगंज,दुलहिनबजार,बिक्रम,बक्सर,इटाढ़ी,राजपूर,चौसा,नावानगर,डुमराव,सिमरी,चौगाई,चक्की,केसठ,ब्रहमपुर,अगिआँवबड़हरा,कोईलवर,उदवंतनगर,सन्देश,शाहपुर,बिहिया,जगदीशपुर,तरारी,चरपोखरी,पीरो,गड़हनी,सहार सहित बिहार के तमाम लोगों को बुलेट ट्रेन सुविधाजनक साबित होगी |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...