aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 21

दोस्तों ट्राई ने सभी कम्पनी को 60 दिनों का समय दिया था लेकिन उसके बाद भी आज तक किसी कम्पनी ने trai के बातों पर अम्ल नहीं किया और अपने प्लान को 28 दिन से 30 दिन में कन्वर्ट नहीं की बता दे कि मीडिया से लेकर जनता तक बराबर इस बात का सवाल सभी कम्पनी से पूछा जाता है कि जब महिना 30 दिन का तो प्लान 28 दिन का क्यों अब ऐसे में Jio, Airtel और Vodafone Idea जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी से परेशान यूजर्स को काफी समय से BSNL (BSNL Plan) पसंद आ रहा है।

सभी कम्पनी अपने ग्राहक को अपनी और आकर्षित करने के लिए समय-समय पर अलग-अलग प्लान लाते रहते है | एक बार फिर से बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड प्लान में 90 दिनों को शानदार वैधता के साथ एक्स्ट्रा वैधता दे रही है | कंपनी के जिन प्लान के साथ फ्री एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जा रही है, उनमें 797 रुपये, 2399 रुपये और 2999 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। आइए आगे आपको इन प्लान के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

बीएसएनएल का PV 797 वाला रिचार्ज :

दरअसल बीएसएनएल का यह प्लान पुरे एक साल यानि की ३६५ दिनों के लिए आता है | लेकिन, बीएसएनएल के इस रिचार्ज की खास बात यह है कि इसमें 30 दिन की एक्सट्रा वैधता मिलती है। इस हिसाब से प्लान की कुल वैधता 395 दिन की होगी। साथ ही रिचार्ज में आपको हर दिन 2जीबी डाटा मिलेगा। प्लान में कंपनी देशभर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 60 दिन तक डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे | लेकिन एक बात और अगर आपको 30 दिन और एक्स्ट्रा चाहिए तो आपको 12 जून से पहले इस प्लान activate करना होगा |

बीएसएनएल का PV 2399 वाला रिचार्ज :

इस प्लान के साथ कंपनी की ओर से 60 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जा रही है। वैसे तो कंपनी का यह प्लान 365 दिन तक चलता है, लेकिन अगर आप 29 जून 2022 से पहले इसे रिचार्ज को कराते हैं तो आपको 425 दिन की वैधता मिलेगी। वहीं, इस प्लान में आपको पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस और डेली 2जीबी डाटा मिलेगा।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...