aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 13

दोस्तों आप कहीं भी सफर करते होंगे तो आपको टिकट कटवाना पड़ता होगा यह रेलवे के तरफ से नियम है आप बिना टिकट के रेल में सफर नहीं कर सकते बता दे कि टिकट के लिए आपको कभी-कभी घंटो लाईन में लगने पड़ते होंगे लेकिन अब तो यह सुविधा दे दी गई है कि आप अपनी स्मार्टफोन की मदद से भी टिकट ले सकते है लेकिन फिर भी कुछ लोग जिनके पास ये सुविधा उपलब्ध नहीं है वो स्टेशन से टिकट लेते है उनके लिए खुशखबरी है | अब आप लोगों केओ टिकट के लिए घंटो लाइन में लगने की कोई जरूरत नहीं है | क्योंकि भारतीय रैल्वायाबिहर के राजधानी पटना सहित कई स्टेशनों पर ATVM मशीन लगा दिया अहि जिसके मदद से आप 24 घंटा में कभी भी टिकट ले सकते है |

Also read: Bihar Bhgalpur Road News : 12.54 करोड़ की लागत से बनेगा सडक और 515 करोड़ की लागत से बनेंगे शानदार फोरलेन

क्या होता है ATVM मशीन :

Also read: Bihar Weather Update : बिहार में इस दिन दस्तक देगी मानसून होगी मुसलाधार बारिश, जान लीजिये मौसम विभाग का फरमान

दोस्तों आईये सबसे पहले हमलोग जानते है कि क्या हती है ATVM मशीन जानकारी के लिए आपको बता दे कि रेलवे यात्री कभी भी अनारक्षित टिकट खरीदकर यात्रा कर सकते हैं एटीवीएम से टिकट लेने के लिए आपको सबसे पहले टिकट काउंटर से स्मार्ट कार्ड खरीदना फिर इसे कभी भी रिचार्ज कराएं इसके बाद कार्ड के माध्यम से आप टिकट के पैसे भुगतान कर सकते हैं | और आप इस मशीन का उपयोग करके लम्बी लाइन में लगने से बाख सकते है |

Also read: Bihar Weather Report : बिहार में होने वाली है मुसलाधार बारिश लोगों को मिलने वाली है गर्मी से छुटकारा!

किस-किस स्टेशन पर उपलब्ध है ये सुविधा :

भारतीय रेलवे के तरफ से इस इस ATVM वाले मशीन को जिन स्टेशन पर लगाई गई है उनमे से प्रमुख स्टेशन है :- पटना जंक्शन पर छह मसीन लगाए गए हैं वही बक्सर, दानापुर, आरा, राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र स्टेशन पर तीन-तीन मशीन उपलब्ध अभी कराए गए हैं। इसके अलावा मुजफ्फरपुर स्टेशन, दरभंगा स्टेशन, हाजीपुर बरौनी, खगरिया स्टेशन, सासाराम और डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन, बेतिया, मोतिहारी, नरकटियागंज, सहरसा रक्सौल, समस्तीपुर शामिल हैं।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...