aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252 24

दोस्तों हर साल की तरह इस बार भी अप्रैल के पहले तारीख से वितीय वर्ष की शुरुआत हो जाएगी | और बैंक भी एक नए सिरे से चलने लगेगी बैंक अपना पिछला सारा डाटा मार्च में ही क्लोज क्र लेता है जिसे हमलोग मार्च क्लोजिंग के नाम से जानते है बता दे की यतः प्रक्रिया हर साल चलती है लेकिन खास बात यह है की इस बार मार्च के बाद अप्रैल महीने में बैंक 15 दिन बंद रहेंगे ऐसे में आपको भी बैंक जाना होता होगा आपको धोखा न हो इसीलिए आपको हम इस खबर में बतायेंगे कि किस तारीख को किस लिए बैंक बंद किया जाएगा | आईये जानते है विस्तार से….

Also read: बिहारवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी 3737.51 करोड़ की लागत से पटना से बक्सर तक बनेगा फोरलेन सड़क, इन दो जगहों के लिए एलिवेटेड रोड, टेंडर

दोस्तों बैंक की छुट्टी कब करनी है ये निर्धारित रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया |(RBI) करती है | दरसल (RBI) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हर बार की तरह इस बार भी बैंक की छुट्टी का निर्धारित कर दी है | आपको बता दे की अप्रैल में एक दो दिन नहीं बल्कि पुरे 15 दिन रहेंगे बैंक बंद (Bank Holidays List of April 2022) बता दे कि इस छुट्टी में साप्ताहिक छुट्टी को भी शामिल किया गया है |

Also read: Dolly Chaiwala Viral Video : दुसरे को एक टपरी में चाय पिलाने वाला खुद बुर्ज खलीफा में पीते दिखा कॉफी, लोग बोल रहे डॉली भाई का जलवा है

RBI ने जारी की गाइडलाइन :

Also read: अब गरीब मजदूर को भी आसानी से कम कीमत में स्टेशन पर मिलेंगे खाना और पानी मात्र 3 रुपया में स्वच्छ पानी और इतने में खाना, जाने….

वही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List 2022) के मुताबिक, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करता है। ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी।

Also read: रेलवे का बड़ा ऐलान भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर मंडल से दिल्ली, हावड़ा सहित मुंबई के लिए रेलवे चलाने जा रही समर स्पेशल ट्रेन

अप्रैल में कब-कब बंद रहेंगे बैंक (Bank Holidays List April 2022)

  • 1 अप्रैल – बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग- लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद।
  • 2 अप्रैल – गुड़ी पाड़वा/उगाडी फेस्टिवल/नवरात्रि का पहला दिन/तेलुगू नववर्ष/सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा)- बेलापुर, बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद।
  • 3 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 4 अप्रैल – सरिहुल- रांची में बैंक बंद।
  • 5 अप्रैल – बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन- हैदराबाद में बैंक बंद।
  • 9 अप्रैल –  शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
  • 10 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 14 अप्रैल –  डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष/चैरोबा, बिजू फेस्टिवल/बोहार बिहू- शिलांग और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद।
  • 15 अप्रैल –  गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू- जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद।
  • 16 अप्रैल – बोहाग बिहू- गुवाहाटी में बैंक बंद,
  • 17 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)21 अप्रैल – गड़िया पूजा- अगरतला में बैंक बंद।
  • 23 अप्रैल – शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
  • 24 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 29 अप्रैल – शब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदा- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...