aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 40

बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है जी हाँ दोस्तों आपको बता दे कि बिहार के लोगों को अब नेपाल जाने के लिए शनदार सड़क का निर्माण हो रहा है यह सड़क का निर्माण हो जाने से बिहार के लोग का सफर पहले की अपेक्षा और सुगम हो जाएगा | इस सड़क का निर्माण हो जाने से बिहार के आधा से अधिक आवादी को अधिक फायदा होने वाला है |

Also read: Bihar Bhgalpur Road News : 12.54 करोड़ की लागत से बनेगा सडक और 515 करोड़ की लागत से बनेंगे शानदार फोरलेन

इस लम्बे सड़क को निर्माण करने में कतारबद्ध लान तैयार किये गए है आपको जानकारी के लिए बता दू की पहले की चरण में लगभग 375 किलोमीटर लम्बे सड़क का निर्माण किया जाना है | वहीँ अगर इस प्रोजेक्ट की बात किया जाए तो यह प्रोजेक्ट पर न तो केंद्र सरकार की काम चल रही है ना ही राज्य सरकार की बल्कि दोनों मिलकर इस प्रोजेक्ट की काम कर रही है | और उम्मीद है की बहुत जल्द यह सड़क बनकर तैयार भी हो जाएगा |

Also read: Bihar Weather Update : बिहार में इस दिन दस्तक देगी मानसून होगी मुसलाधार बारिश, जान लीजिये मौसम विभाग का फरमान

वहीँ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस सडक का निर्माण साल 2023 तक पूरा किया जाना है | अगर हम पूरा प्रोजेक्ट की लम्बाई की बात करें तो तो इसकी लम्बाई लगभग 729 किलोमीटर के आस-पास है | जिसमे लगभग 200 किलोमीटर में एन-एच का निर्माण करना है | इसका निर्माण बन जाने से बिहार को अधिक लाभ मिलेगा | पश्चिम चंपारण में मदनपुर से शुरू होकर पूर्वी चंपारण के रक्सौल, सीतामढ़ी के बैरगनियां, सोनवर्षा होते हुए मधुबनी जिले के जयनगर, सुपौल में बीरपुर, अररिया में सकटी होते हुए किशनगंज के गलगलिया तक जायेगी |

Also read: Bihar Weather Report : बिहार में होने वाली है मुसलाधार बारिश लोगों को मिलने वाली है गर्मी से छुटकारा!

इस प्रोजेक्ट को बन जाने से इन जिले के लोगों को होगा अधिक फायदा !

अरवल, औरंगाबाद,कटिहार,किशनगंज, कैमूर, खगड़िया ,गया गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नालंदा, पटना, पश्चिमी चम्पारण, पूर्णिया पूर्वी चम्पारण, बक्सर, बाँका, भागलपुर, भोजपुर, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारन, सीतामढ़ी, सीवान इत्यादि |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...