aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 36

दोस्तों दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ते जा रहे है जिससे आम लोगों की जिंदगी और परेशान हो रहे है | दरअसल पिछले कुछ समय से पेट्रोल-डीजल की दाम नहीं बढ़ रहे थे लेकिन पिछले एक सप्ताह से लगातार पेट्रोल डीजल की दाम में वृद्धि देखने को मिल रहा है | बीते कुछ दिनों में रसोई गैस की भी कीमत में उछाल देखने को मिला है | अब खबर आ रही है कि पेट्रोल डीजल के बाद कच्चे तेल एवं दाल के दामों भी बढ़ेंगे |

दरअसल रसोई गैस के दाम बढ़ने की वजह से महिलाये भी सरकार के खिलाफ बोलती नज़र आ रही है | जानकारी हो कि पिछले एक साल में आम आदमी का खर्च 10 से 30 प्रतिशत तक बढ़ गया है। सफर करने से लेकर इलाज और रसोई तक में महंगाई की आग लगी है। पिछले एक साल में ही खाद्य सामग्री की कीमतें बेतहाशा बढ़ी हैं। अगर हम एलपीजी गैस की बात कर रहे है तो इसमें बेतहासा वृद्धि देखने को मिला है | बता दे कि पहले गैस सिलेंडर का दाम करीब 800 से साढ़े आठ सौ रूपये लोगों को देना पड़ता था लेकिन वहीँ अब एक हजार से डेढ़ हजार रूपये देना पड़ता है | माना जाता है कि अभी और बढ़ेंगे एलपीजी गैस के दाम !

जानकरी के लिए बता दे कि जो सरसों की तेल पहले 150 से 160 रूपये में मिलती थी अब उसका दाम बढ़ाकर 180 से 200 रूपये हो गया है | इतना ही नहीं राशन के समान पर भी दाम बढाए गए है | आटा की बात करें तो पहले 20 से 22 रूपये किलो मिलता था लेकिन अब वही आटा 28 से 30 रूपये प्रतिकिलो मिलने लगे है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...