aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 54

केन्द्रीय कर्मचारी के लिए अच्छी खबर है | सरकार अब उन लोगों को एक और भत्ते में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है | दरअसल आपको बता दे कि केंद्रीय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की तरफ से अलग-अलग भत्ते मिलते हैं. इसमें अलग-अलग विभागों में भत्ते भी अलग-अलग होते हैं. वहीँ आपको बता दे कि केंद्रीय कर्मचारियों के एलान में कई गुना का इजाफा किया गया है | इतना ही नहीं, टू-व्‍हीलर और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने वाले डॉक्‍टर्स के भत्‍ते में भी बढ़ोतरी हुई है |

Also read: Bihar Weather – बिहार के इन 11 जिला में होने वाली है भारी वर्षा तेज आंधी के साथ वज्रपात जान लीजिये मौसम विभाग का अपडेट!

आईये जानते है कितना मिलेगा भत्ता :

Also read: Bhagalpur Train Schedule: 25 अप्रैल से 27 जून तक एक महीने दौड़ेगी स्पेशल ट्रेनें, जान लीजिये क्या होगी समय-सीमा

जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए चार से चलने वाले डॉक्टर को कनवेंस अलाउंस की लिमिट को बढ़ा दिया गया है | यानी अब उन्‍हें हर महीने अधिकतम 7,150 रुपये भत्‍ता मिलेगा | इसके तहत अब हर बार महंगाई भत्‍ता 50% बढ़ने पर कनवेंस अलाउंस में भी 25% की बढ़ोतरी हो जाएगी, जैसे दूसरे DA लिंक्ड भत्तों में होता है |

Also read: बिहारवासी हो जाए सावधान! पुरे प्रदेश में ज़ोरदार आँधी के साथ होगी बारिश वज्रपात का अलर्ट हो जाए सावधान इन क्षेत्रों का नाम है शामिल!

भत्ता लेने के लिए क्या है नियम शर्ते :

Also read: Bihar Weather Update : बिहार के लोगों को मिलने वाली है गर्मी से राहत इस तारीख को होगी मुसलाधार बारिश, भारी वज्रपात के साथ गिरेंगे ओला पत्थर जाने…

  • इस आदेश के अनुसार, कन्वेंस अलाउंस क्लेम करने के लिए विशेषज्ञ/चिकित्सा अधिकारी को मंथली बिल के साथ प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा.
  • ड्यूटी करने के समय, छुट्टी और किसी अस्थायी स्थानान्तरण के दौरान कोई वाहन भत्ता स्वीकार नहीं किया जाएगा.
  • न्यूनतम दर पर क्लेम करने वाले चिकित्सा अधिकारी/विशेषज्ञ और जो मोटरकार या मोटरसाइकिल/स्कूटर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं उन्‍हें भी वेतन बिल के साथ प्रमाण पत्र देना होगा.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...