aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 54

केन्द्रीय कर्मचारी के लिए अच्छी खबर है | सरकार अब उन लोगों को एक और भत्ते में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है | दरअसल आपको बता दे कि केंद्रीय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की तरफ से अलग-अलग भत्ते मिलते हैं. इसमें अलग-अलग विभागों में भत्ते भी अलग-अलग होते हैं. वहीँ आपको बता दे कि केंद्रीय कर्मचारियों के एलान में कई गुना का इजाफा किया गया है | इतना ही नहीं, टू-व्‍हीलर और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने वाले डॉक्‍टर्स के भत्‍ते में भी बढ़ोतरी हुई है |

आईये जानते है कितना मिलेगा भत्ता :

जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए चार से चलने वाले डॉक्टर को कनवेंस अलाउंस की लिमिट को बढ़ा दिया गया है | यानी अब उन्‍हें हर महीने अधिकतम 7,150 रुपये भत्‍ता मिलेगा | इसके तहत अब हर बार महंगाई भत्‍ता 50% बढ़ने पर कनवेंस अलाउंस में भी 25% की बढ़ोतरी हो जाएगी, जैसे दूसरे DA लिंक्ड भत्तों में होता है |

भत्ता लेने के लिए क्या है नियम शर्ते :

  • इस आदेश के अनुसार, कन्वेंस अलाउंस क्लेम करने के लिए विशेषज्ञ/चिकित्सा अधिकारी को मंथली बिल के साथ प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा.
  • ड्यूटी करने के समय, छुट्टी और किसी अस्थायी स्थानान्तरण के दौरान कोई वाहन भत्ता स्वीकार नहीं किया जाएगा.
  • न्यूनतम दर पर क्लेम करने वाले चिकित्सा अधिकारी/विशेषज्ञ और जो मोटरकार या मोटरसाइकिल/स्कूटर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं उन्‍हें भी वेतन बिल के साथ प्रमाण पत्र देना होगा.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...