aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 27

दोस्तों बिहार बोर्ड (Bihar Board) इंटर के छात्रों का इंतजार की घड़िया अब समाप्त हो चुकी है बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने रिजल्ट की तिथि की घोषणा कर दी है | जी हाँ दोस्तों बोर्ड 16.03.2022 के अपराह्न 3 बजे रिजल्ट आएगा | बता दे की बीते 1 फरवरी से 14 फरवरी तक बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने तीनों संकाय की परीक्षा ली थी | वहीँ इसकी कॉपी की जांच बोर्ड ने 26 मार्च से शुरू की थी | जिसका परिणाम का भी तिथि घोषणा कर दी है |

Also read: Bihar Weather Update : बिहार में इस दिन दस्तक देगी मानसून होगी मुसलाधार बारिश, जान लीजिये मौसम विभाग का फरमान

सब बार की अपेक्षा सबसे पहले आएगा रिजल्ट :

Also read: Bihar Weather Report : बिहार में होने वाली है मुसलाधार बारिश लोगों को मिलने वाली है गर्मी से छुटकारा!

इसकी जानकारी बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने खुद अपने ट्वीटर के अधिकारिक अकाउंट के जरिये दिया है | सब साल की अपेक्षा सबसे पहले इस बार आएगा रिजल्ट बता दे की साल 2021 में बोर्ड ने 2 फरवरी से परीक्षा ली थी और परिणाम 26 मार्च को जारी किया था वहीँ साल 2020 में बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने महामारी के चलते 6 जून को रिजल्ट जारी किया था और इस बार यानी की साल 2022 में सब बार की अपेक्षा सबसे पहले जारी करेगा 16 मार्च 2022 को अपराह्न 3 बजे

Also read: Bihar Bhgalpur Road News : 12.54 करोड़ की लागत से बनेगा सडक और 515 करोड़ की लागत से बनेंगे शानदार फोरलेन

बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ( Social Media Handle) के जरिये सबको इस बात की सुचना दिया की इंटर की वार्षीक परीक्षा का परिणाम इस बार 16 मार्च को अपराह्न 3 बजे आएगा इस मौके पर बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ( Board Administor Aanand Kishore) एवं बिहार सरकार के वर्तमान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Education Ministory Vijay Kumar Chaudhary Of Bihar Goverment ) और अपर मुख्य सचिव संजय कुमार मौजूद रहेंगे |

इस वेबसाइट की मदद से सबसे पहले चेक कर पायेंगे रिजल्ट :

जैसे ही बिहार बोर्ड अपना परिणाम जारी करेगा आप बिहार बोर्ड (Bihar Board) के अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.inbiharboardonline.com पर जाकर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डाल कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...