aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb255

Bihar Public Service Commission Headmaster Government Job in Bihar Senior Secondary School : बिहार सरकार ने राज्य में हेडमास्टर के पदों के लिए 6421 रिक्तियों को भरने का नोटिफिकेशन जरी कर दिया है | जिनको भी इस हेडमास्टर की नौकरी में रूचि है वों कैंडिडेट BPSC के ऑफिसियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebosc.bihar.gov.in पर फॉर्म फिल कर सकते है | आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया 5 मार्च 2022 से शुरू कर दी गई है | इस बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी ) के उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालयों में हेडमास्टर यानी प्रधानाध्‍यापक के 6421 पदों पर भर्ती की आखिरी तिथि 28 मार्च तक रखा गया है |

Also read: Bihar Weather Report : बिहार में होने वाली है मुसलाधार बारिश लोगों को मिलने वाली है गर्मी से छुटकारा!

यहाँ निचे Bihar Public Service Commission Headmaster Government Job in Bihar Senior Secondary School से जुडी कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट :

Also read: Bihar Weather Update : बिहार में इस दिन दस्तक देगी मानसून होगी मुसलाधार बारिश, जान लीजिये मौसम विभाग का फरमान

Bihar Public Service Commission Headmaster Government Job in Bihar Senior Secondary School नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता में कम से कम 50 परसेंट नम्बरों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट पास होना जरुरी है | SC/ST, EBC , BC (Backward Cast) , फिजिकल रूप से असक्षम , महिला और गरीब अभ्यर्थियों को 5% की छुट है | साथ ही आवेदनकर्ता को बीएड/ बीएएड/ बीएससी एड उत्तीर्ण होना जरुरी है | 2012 या उसके बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास हो।

Also read: Bihar Bhgalpur Road News : 12.54 करोड़ की लागत से बनेगा सडक और 515 करोड़ की लागत से बनेंगे शानदार फोरलेन

  • बिहार राज्य सरकार के विद्यालय में पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय के अधीन माध्यमिक शिक्षक पद पर मिनिमम 10 साल की लगातार सेवा अनिवार्य है।
  • CBSE (Central Board of Secondary Education) , ICSE (Indian Certificate of Secondary Education), BSEB (Bihar School Examination Board) से स्थायी संबद्धता प्राप्त विद्यालय में माध्यमिक शिक्षक के पद पर कम से कम बारह वर्ष की लगातार सेवा चाहिए।
  • बिहार राज्य सरकार के विद्यालय में पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय के तहत उच्च माध्यमिक शिक्षक के जॉब पर न्यूनतम आठ वर्ष की लगातार सेवा होना चाहिए ।
  • CBSE (Central Board of Secondary Education) , ICSE (Indian Certificate of Secondary Education), BSEB (Bihar School Examination Board) से स्थायी संबद्धता प्राप्त विद्यालय में उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यनूतम 8 वर्ष की लगातार सेवा होना अनिवार्य है।
bpsc 1646442347
Photo Credit : Live Hindustan

आयु सीमा और वेतन

Bihar Public Service Commission Headmaster Government Job in Bihar Senior Secondary School पोस्ट के आवेदन के लिए अभ्यर्थी को एक अगस्त 2021 को कम-से-कम 31 साल का होना अनिवार्य है | और ज्यादा से ज्यादा 47 वर्ष होना चाहिए | इस नौकरी को पाने वालों को वेतन 35,000 रूपये निर्धारित किया गया है | इसके अलावा राज्‍य सरकार की ओर से अनुमान्‍य भत्‍तों का भुगतान भी किया जाएगा।

bpsc 1646444429
Photo Credit : Live Hindustan

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...