aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 1

भारत में कई सारे टेलिकॉम कम्पनी है लेकिन कर हम, सरकारी की बात करें तो भारत सरकार की मात्र एक कम्पनी है बीएसएनएल बाकि सब कम्पनी प्राइवेट है | बता दे की सभी कम्पनी की चाहत रहती है की हम सबसे नंबर वन कम्पनी रहे तो हम सबसे नंबर वन रहे | हाल ही में एयरटेल ने अपने बि‍जनेस को बढ़ाने और ग्राहकों तक नई सुविधा पहुंचाने के लिए बड़े निवेश का प्‍लान बनाया है | Airtel के शेयरधारकों (shareholders) ने गूगल के निवेश को भी हरी झंडी दे दी है |

खास बात यह है की Airtel ने शनिवार को आपात महाबैठक (EGM) बुलाई थी, जिसमें शेयरधारकों ने गूगल (Google) के 7,500 करोड़ रुपये के निवेश को हरी झंडी दे दी. कंपनी के 99 फीसदी शेयरधारकों ने इस निवेश योजना पर अपनी सहमति जताई है. करार के तहत Google को एयरटेल में 1.28 फीसदी की हिस्‍सेदारी मिलेगी. Google ने 734 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कंपनी में इक्विटी इन्‍वेस्‍टमेंट किया है |

सहयोगी कंपनियों को मजबूत बनाने पर जोर :

बताया जा रहा है की Bharti Airtel ने अपने शेयरधारकों के सामने सहयोगी कंपनियों को मजबूत बनाने के लिए भी एक निवेश प्‍लान रखा, जिसे सर्वसम्‍मत‍ि से मंजूरी मिल गई. कंपनी ने लांग टर्म में 1.17 लाख करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है. इसके तहत सहयोगी कंपनियों Indus Towers, Nxtra और Bharti Hexacom में बड़ी पूंजी लगाई जाएगी |

5G से पहले मजबूत होंगे मोबाइल टॉवर :

जानकारी के मुताबिक बता दे की एयरटेल ने देश में 5G सेवाओं का विस्‍तार बढ़ाने और सुविधा शुरू होने से पहले अपेन टॉवर की मजबूती पर विशेष जोर दिया है. बताया जा रहा है की यही कारण है कि कंपनी अपनी सहयोगी मोबाइल टॉवर कंपनी Indus Towers में अगले कुछ साल में 88 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसके अलावा डाटासेंटर Nxtra में 15 हजार करोड़ का निवेश होगा, जबकि Bharti Hexacom में भी 14 हजार करोड़ रुपये लगाएगी |

ग्राहकों को क्‍या मिलेगा फायदा :

वही Airtel ने शेयरधारकों बताया कि कंपनी डिजिटल भारत अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने और ग्राहकों तक 5G की सुविधा पहुंचाने के लिए बड़ी योजना पर काम कर रही है. इसके लिए अगले चार वित्‍तवर्ष में Indus Towers में 17 हजार करोड़ और 2025-26 तक 20 हजार करोड़ लगाएगी. निवेश का सबसे ज्‍यादा फोकस 5G सेवाओं पर ही रहेगा. इससे ग्राहकों तक 5G सेवाओं की पहुंच आसान होगी |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...