aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 2

यात्रिगन कृपया ध्यान दे ! पिछले कुछ दिनों चल रहे ट्रेनों महामारी के समय में चल रही ट्रेनों को रेलवे ने स्पेशल का टैग हटा दिया है | नियमित ट्रेन नंबरों के साथ पहले से बहाल ट्रेनों में कोविड-19 महामारी अवधि के पूर्व लागू द्वितीय श्रेणी कोच के लिए आरक्षित/ अनारक्षित लागू नियम पुनर्बहाल किए जा रहे हैं। साथ ही, वर्तमान में चल रहे होली-डे स्पेशल ट्रेनों में भी रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किए गए स्पेशल ट्रेनों के लिए नियमों के अनुसार लागू होंगे। आरा-सासाराम के बीच चलने वाली चार डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का मेमू स्पेशल में परिवर्तन किया जा रहा है। इतना ही नहीं चारों ट्रेनों के समय सारणी में परिवर्तन किया जा रहा है। नई व्यवस्था चार मार्च से लागू होगी।

Also read: अब गरीब मजदूर को भी आसानी से कम कीमत में स्टेशन पर मिलेंगे खाना और पानी मात्र 3 रुपया में स्वच्छ पानी और इतने में खाना, जाने….

03671 आरा-सासाराम डेमू पैसेंजर स्पेशल का 03671 आरा-सासाराम मेमू पैसेंजर स्पेशल में परिवर्तन – अब यह पैसेंजर स्पेशल आरा से 07.20 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 10.00 बजे सासाराम पहुंचेगी। वापसी में 03672 सासाराम-आरा मेमू बनकर सासाराम से 10.25 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 13.10 बजे आरा पहुंचेगी।

Also read: बिहारवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी 3737.51 करोड़ की लागत से पटना से बक्सर तक बनेगा फोरलेन सड़क, इन दो जगहों के लिए एलिवेटेड रोड, टेंडर

03673 आरा-सासाराम डेमू पैसेंजर स्पेशल का 03673 आरा-सासाराम मेमू पैसेंजर स्पेशल में परिवर्तन – अब यह पैसेंजर स्पेशल आरा से 13.35 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 16.35 बजे सासाराम पहुंचेगी। वापसी में यह 03674 सासाराम-आरा मेमू पैसेंजर स्पेशल सासाराम से 17.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 19.50 बजे आरा पहुंचेगी।

Also read: बिहार के इन क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना कई इलाके में वज्रपात के साथ भयंकर आंधी तूफ़ान, जानिये अपने क्षेत्र का हाल?

  • गाड़ी संख्या 03671 आरा-सासाराम डेमू पैसेंजर स्पेशल का 03671 आरा-सासाराम मेमू पैसेंजर स्पेशल में परिवर्तन – अब यह पैसेंजर स्पेशल आरा से 07.20 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 10.00 बजे सासाराम पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03672 सासाराम-आरा डेमू पैसेंजर स्पेशल का 03672 सासाराम-आरा मेमू पैसेंजर स्पेशल में परिवर्तन -अब यह पैसेंजर स्पेशल सासाराम से 10.25 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 13.10 बजे आरा पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03673 आरा-सासाराम डेमू पैसेंजर स्पेशल का 03673 आरा-सासाराम मेमू पैसेंजर स्पेशल में परिवर्तन -अब यह पैसेंजर स्पेशल आरा से 13.35 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 16.35 बजे सासाराम पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03674 सासाराम-आरा डेमू पैसेंजर स्पेशल का 03674 सासाराम-आरा मेमू पैसेंजर स्पेशल में परिवर्तन – अब यह पैसेंजर स्पेशल सासाराम से 17.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 1़9.50 बजे आरा पहुंचेगी।

साभार : दैनिक जागरण

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत इन 11 शहरों में भीषण ‘लू’ की अलर्ट! दिन पर दिन बढ़ रहा तापमान, जानिये…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...