Site icon First Bharatiya

सफलता की कहानी : कभी 50 रु. के लिए करते थे संघर्ष, UPSC क्वालिफाई कर बने असिस्टेंट कमिश्नर, टीचर ने की तारीफ

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252

UPSC (Union Public Service Commission) की इम्तिहान को अपने आप में सबसे कठिन और कड़ा इम्तिहान माना जाता है | असंभव की भी एक न एक दिन शुरुआत करनी ही पड़ती है | और जब उसे सफलता मिलती है तो वही शख्स आने वाले पीढ़ी के लिए मार्ग दर्शन का कारण बनते हैं. आनंद कुमार के सुपर-30 से सभी परिचिति होंगे. मैथमेटिशियन आनंद कुमार ने कई छात्रों की जिंदगी को पर दिया है. हाल ही में उन्होंने अपने एक स्टूडेंट को लेकर ट्वीट किया. वह स्टूडेंट उनसे मिलने पहुंचा था.

Also read: प्रेरणा : एक ऐसा परिवार जहाँ एक साथ बनता है 38 लोगों का खाना एक साथ, एक घर में रहते है 4 पीढ़ी के लोग नहीं होती है झगड़ा

जैसा की आप देख सकते है. आनंद कुमार ने उसकी फोटो शेयर करते हुए कहा, कभी 50 रुपये के लिए संघर्ष करने वाला मेरा शिष्य कृष्ण राय लड़का अब UPSC (Union Public Service Commission) क्वालिफाई कर लिया है. असिस्टेंट कमिश्नर बनने के बाद मुझसे मिलने आया. मुझे शिक्षक होने पर गर्व है. बता दें कि आनंद कुमार सुपर-30 को फाउंडर हैं. इसके हर जरिए वह हर साल 30 बच्चों को सिलेक्ट करके उन्हें आईआईटी की तैयारी कराते हैं. उनके ऊपर फिल्म भी बन चुकी है. इस फिल्म में आनंद कुमार के रोल में ऋतिक रोशन हैं.

Also read: रिक्शा चलाकर-दूध बेचकर खूब संघर्ष करके बने मास्टर रिटायर हुए तो, गरीब बच्चे में बाँट दिए रिटायरी में मिले 40 लाख रूपये!

आपको बता दे की आनंद कुमार गरीब के बच्चों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं. उनके पढ़ाए बच्चों का भी मानना है कि उनकी जिंदगी में आनंद कुमार नहीं आए होते तो आज वह जहां हैं, वहां तक नहीं पहुंच पाते.

Exit mobile version