JIO को लगा शानदार झटका!, प्लान महंगे होने के बाद महीनेभर में करोड़ों ग्राहकों ने कहा बाय-बाय

जिओ पिछले साल के आखिरी महीने में अपना रिचार्ज प्लान महंगा कर दिया था जिसके बाद से इसका असर दिखने को मिला है | जी हाँ दोस्तों आपको बता दे कि रीचार्ज प्लान की कीमतों में तेजी आने के बाद से जियो के ग्राहकों की संख्या में कमी (Jio Users Decrease) आयी है. एक ओर जहां जियो को सब्सक्राइबर्स (Jio Subscribers) का नुकसान हुआ है, वहीं बीएसएनएल को इसका लाभ (BSNL Users) मिला है. ट्राई के आंकड़ों (TRAI Data) के अनुसार, दिसंबर 2021 में जियो के यूजर्स की संख्या (Jio Userbase Fall by 13 Million) 1.29 करोड़ घट गई है.

जिओ कम्पनी को लगा जोरदार झटका !

पिछले साल दिसंबर में जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रीचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की. प्लान महंगे होने का असर अब जियो के सब्सक्राइबर्स पर दिखने लगा है. जियो के यूजर्स की संख्या में भारी कमी आयी है. सिर्फ दिसंबर 2021 में जियो ने 1.29 करोड़ यूजर्स गंवा दिये. जहां जियो को नुकसान हुआ, वहीं इसका लाभ बीएसएनएल को मिला है. इस दौरान BSNL को 1.1 मिलियन नये ग्राहक मिले हैं. इस दौरान वोडाफोन आइडिया ने दिसंबर 2021 में 16.14 लाख ग्राहक खो दिये, तो एयरटेल के पास 4.75 लाख ग्राहकों का लाभ मिला है |

करोड़ो में कम हुआ यूजर

रिलायंस जियो को यूजरबेस के मामले में तगड़ा झटका लगा है. दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो के यूजर्स काफी कम हो गए हैं. जियो के साथ ही वोडाफोन आइडिया (Voda Idea) को ग्राहकों की कमी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, भारतीय एयरटेल (Bharti Airtel) और बीएसएनएल (BSNL) को फायदा हुआ है. ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार, देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या में दिसंबर 2021 के दौरान मासिक आधार पर 1.28 करोड़ की गिरावट दर्ज की गई है |