मालूम हो कि गूगल के गलती धुन्धकर निकल्न्बे पर गूगल अपनी तरफ से इनाम देता है जित्तनी बड़ी गलती रहती है उस हिसाब से उसको इनाम दिया जाता है और कई बार तो गूगल ने ऐसे लोगों को अपनी कम्पनी में जॉब भी करने को दी है | हाल ही में गूगल ने भारत के अमन पाण्डेय को 87 लाख डालर का इनाम दिया है बता दे की इतनी बड़ी रकम गूगल और इसके दूसरे सॉफ्टवेयर में कमियां निकालने के लिए दी गई है। गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि अमन पांडे प्लेटफॉर्म में सबसे ज्यादा खामियां (vulnerabilities) बताने के लिए टॉप-मोस्ट रिसर्चर माना गया है। सिर्फ 2021 में ही उन्होंने 232 कमियों को बताया था।

समें एंड्राइड वल्नरेबिलिटी रिवार्ड प्रोग्राम (VRP) भी शामिल है। इसमें दुनिया भर से मेरे जैसे लगभग 100 तकनीकी विशेषज्ञों ने भाग लिया। इन सभी विशेषज्ञों को गूगल की ओर से 65 करोड़ रुपये का इनाम दिया गया है। गूगल ने अपने ब्लॉग में यह भी उल्लेख किया है कि हमने सबसे अधिक बग खोजे हैं। इसके लिए गूगल ने हमें आर्थिक मदद दी है। अभी तक हमारी कंपनी कुछ लाख रुपये की थी लेकिन अब यह करोड़ों रुपये हो गई है।

Also read: Airtel Rechrge Plan: Airtel ने मार्केट में पेश किया 365 दिन का 3 सस्ता रिचार्ज प्लान, कम खर्च में यूज़र्स को 1 साल तक अनलिमिटेड कालिंग के साथ मिलेंगे भरपूर डेटा

जैकबस ने बताया कि Android में खामियां पाने के लिए सबसे ज्यादा इनाम राशि दी गई है। वास्तव में 2021 में लगभग 3 मिलियन डॉलर का रिवॉर्ड दिया गया है, जो 2020 के मुकाबले दोगुना हो गया। इसके अलावा, Google ने एंड्रॉइड में खोजी खामियों की एक सीरीज के लिए सबसे ज्यादा भुगतान से रिवॉर्ड किया। रिवॉर्ड की राशि 157,000 (करीब 1.18 करोड़ रुपये) डॉलर थी। 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...