Site icon First Bharatiya

खाद्य तेल की कीमतों में आई गिरावट, जानिए अब क्या है 1 लीटर सरसों तेल की नई कीमत

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 27

एक तरफ पूरा देश महामारी से परेशान है तो वहीँ दूसरी और महंगाई बढ़ी हुई है आम जनता महंगाई से भी बहुत परेशान है | बता दे की देश में जहां लगातार जरुरी सामनों की कीमते बढ़ती जा रही है। तो वहीं, कोरोना के चलते लोगों का काम धंधा भी ठप्प हो गया है। ऐसे आम आदमी करें तो क्या करे। हालांकि इस बीच आम जनता के लिए एक राहत की खबर आई है। पिछले महीनों आसमान छू रहे खाद्य तेल की कीमतों (Edible Oil Prices) में कमी देखने को मिली है।

Also read: भागलपुर से सप्ताह में 6 दिन खुलेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस जारी हुआ Time Table मिलेगी ये साड़ी सुविधाएं 130 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी स्पीड!

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के तेल-तिलहन बाजार में अब तक जो सरसों का तेल 160 से 170 रुपए प्रति किलो के भाव में मिल रहा था। उसकी कीमतों में अब 30 से 40 रुपए की कटौती कर दी गई है। इसी के साथ ही सोयाबीन तेल, सीपीओ, पामोलीन सहित बाकी सभी तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।

Also read: Weather News : इन क्षेत्रों में होगी मुसलाधार बारिश मिलेगी गर्मी से राहत बदला मौसम का मिजाज, जान लीजिये मौसम विभाग का अलर्ट!

गौरतलब है कि एक तरफ जहां जनता को सरसों के तेल की कीमतों (Mustard Oil Price) में थोड़ी राहत मिली है। वहीं, तेल कारोबारियों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है। बाजार के सुत्रों के मुताबिक कारोबारियों का कहना है कि, महाराष्ट्र के धुरिया में प्लांट वाले सोयाबीन दाना 6,625-6,650 रुपये क्विन्टल की कीमत पर खरीद रहे हैं। इससे सोयाबीन दाना एवं लूज के भाव में सुधार आया।

Also read: बिहार की बेटी की टॉप बनना चाहती है IAS भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने गिफ्ट किया लैपटॉप!

हालांकि कि इससे मिल वालों को सोयाबीन का कारोबार में पड़ता नहीं बैठ रहा है। ऐसे में उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बाजार में भाव पेराई की लागत से कहीं सस्ता होने से मिलों को पेराई के बाद तेल सस्ते में बेचने को बाध्य होना पड़ रहा है। मिल वालों, संयंत्रों, आयातकों सभी को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Also read: Mausam Update : होने वाली है भारी बारिश आएगी आंधी तूफ़ान गिरेगी ओलावृष्टि जान लीजिये तजा अपडेट

Exit mobile version