aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb2534

कुछ दिन पहले पुरे न्यूज़ में एक ही चर्चा होती रहती थी की दिल्ली में एक बिहारी मिस्त्री ने मात्र 6 गज में बना दिया शानदार ऊँचा मकान अब बिहार में ही जुछ ऐसे ही मामला निकलकर सामने आया है | जी हाँ दोस्तों आपको बता दे की बिहार के मुजफ्फरपुर में भी ऐसा ही एक नायाब और अजूबा घर है |

Also read: Petrol Disel Price : कम होने का नाम नहीं ले रहा है पेट्रोल-डीजल का दाम इन शहरों में इतना बढ़ा दाम, जानिये आपके क्षेत्र का क्या है हाल…

जी हां, सिविल इंजीनियरिंग का कमाल कहें या क्रिएटिविटी, मुजफ्फरपुर के गन्नीपुर में सड़क किनारे बना पांच मंजिला मकान लोगों के आकर्षण का बड़ा केंद्र है. सड़क से गुजरने वाला हर राहगीर महज 6 फुट जमीन में बने इस अजूबे मकान को देखे बिना नहीं बढ़ता. दरअसल मकान की बनावट सभी को एक नजर देखने के लिए मजबूर करती है. खास बात यह है कि 5 मंजिल का यह मकान महज 5 फीट चौड़ी जगह में खड़ा कर दिया गया है |

Also read: Bullet Train Update : बहुत जल्द आपको पटरी पर दौड़ते हुए नज़र आने वाली है बुलेट ट्रेन, महज चंद मिनटों में कर पायेंगे दुसरे राज्य की सफर

किचन शौचालय सब है

पांच मंजिल की इस इमारत के आगे के आधे हिस्से में सीढ़ियों बनी हैं, जबकि दूसरे हिस्से में घर बना हुआ है. मकान का आधा हिस्सा जो करीब 20 फीट लंबाई और 5 फीट चौड़ाई वाला है, उसमें एक कमरे का फ्लैट बनाया गया है जिसमें शौचालय से लेकर किचन तक मौजूद है. संतोष और अर्चना ने शादी के बाद 6 फीट चौड़ा और 45 फीट लंबा यह भूखंड खरीदा था. लेकिन जमीन की चौड़ाई महज 6 फीट रहने के कारण कई वर्षों तक उन्होंने इसपर कोई निर्माण नहीं करवाया. लोगों ने उन्हें जमीन बेचने की भी सलाह दी, लेकिन शादी की यादगार वाली इस भूखंड पर दोनों ने मकान बनाने की ठानी और खुद मकान का नक्शा लेकर निगम के इंजीनियर के पास गए और नक्शा पास करवाया.

Also read: Mumbai-Howrah Duronto Express : दो दिनों तक रद्द रहेगी ये लम्बी दुरी की ट्रेनें जान लीजिये पूरी बात…

Also read: खरीदना चाहते है सोना चांदी आपके लिए अच्छा है मौका कीमत में हुआ भारी गिरावट, अब बस १० ग्राम की इतनी है कीमत…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...