aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 8

पिछले साल के आखिरी महीने के पहले तारीख यानी की 1 दिसम्बर को जिओ सहित कई कम्पनी ने अपना रिचार्ज प्लान को पहले की अपेक्षा और महंगा कर दिया है | बता दे की जिसके कुछ् दिन बाद TRAI ने एक निर्देश जारी किया की अब सभी कम्पनी 28 दिन के बदले 30 दिन के प्लान देंगे | ऐसे में अगर आप भी जिओ का सिम यूज़ करते है तो चलिए जानते है जिओ के कुछ खास सस्ते प्लान के बारे में….

75 वाला प्लान हो गया महंगा

जियो ने 75 रुपये का सबसे सस्ता रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है. यह खासतौर पर जियो फोन यूजर्स के लिए है. नया प्लान 1 दिसंबर 2021 से देशभर में लागू हो गया है. दरअसल, जियो की तरफ से पुराने 75 रुपये वाले जियो प्लान की कीमत को बढ़ाकर 91 रुपये कर दिया गया है.

75 का नया प्लान आया कम वैलिडिटी के साथ

Jio ने एक नया 75 रुपये वाला जियोफोन प्लान लॉन्च किया है. जियोफोन के नये 75 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 23 दिनों की है, जबकि 91 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. जियोफोन के इन दोनों सस्ते प्लान के बारे में आइए जानें डीटेल से-

Jio का 75 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो ने 75 रुपये का नया प्लान लॉन्च किया है. यह 23 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें हर दिन 100 MB डेटा के साथ 200MB एक्स्ट्रा डेटा ऑफर किया जाता है. ऐसे में इस प्लान में कुल 2.5 जीबी डेटा मिलता है. इसके साथ ही अनलिमिटेड टॉकटाइम और 50 SMS की सुविधा भी मिलती है. इस प्लान में Jio TV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है.

Jio का 91 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो का जो प्लान पहले 75 रुपये में आता था, वह अब 91 रुपये का हो गया है. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. इस प्लान में 3 जीबी मंथली डेटा के साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 50 SMS की सुविधा मिलती है. इस प्लान में Jio TV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...