Site icon First Bharatiya

खुशखबरी : यात्रिओ के बेहतर सुविधा के लिए रेलवे खर्च करेगी 162 करोड़ रूपये, स्पीड पकड़ेगी यह 10 प्रोजेक्ट

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 7

बिहार : रेलयात्रियो के लिए खुशखबरी है | जी हाँ दोस्तों आपको बता दे की रेलवे अब यात्रिओ की बेहतर सुविधा देने के लिए 162 करोड़ रूपये का खर्च उठाएगी | बता दे की फतुहा-इस्लामपुर-शेखुपरा, हाजीपुर-सुगौली, कोडरमा-तिलैया सहित अन्य परियोजनाओं के लिए पर्याप्त राशि मिली है। वहीं बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन सहित 10 ऐसी रेल परियोजनाएं हैं जो महज फाइलों में ही जीवित रहेंगी। इन परियोजनाओं को नाममात्र की राशि दी गई है। जबकि आधा दर्जन ऐसी परियोजनाएं हैं जिसमें राशि तो मिली पर वह पर्याप्त नहीं कही जा सकती।

Also read: Railway News : हावड़ा से गांधीधाम और गया से आनंद विहार के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन, जान लीजिये टाइम टेबल…

फतुहा-इस्लामपुर-शेखपुरा को 525 करोड़

बता दे की 10 से अधिक परियोजनाओ कोडरमा-तिलैया रेलखंड के लिए 275 करोड़ आवंटित किए गये हैं। हाजीपुर-सुगौली वाया वैशाली रेलखंड को 100 करोड़ दिए गये हैं। फतुहा-इस्लामपुर, नेऊरा-दनियावां-बिहारशरीफ-बरबीघा-शेखपुरा लाइन के लिए 525 करोड़ आवंटित किए गये हैं। इस परियोजना के पूरा होने में अब राशि की कमी नहीं होगी।

Also read: Bihar Weather Update : खुशखबरी बिहार के इन 10 जिला में होगी बारिश, इन 8 जिला में चलेगी लू , जाने पूरी अलर्ट

आधा दर्जन परियोजनाओं को नाम की राशि

वहीँ पूर्व मध्य रेलवे को मिली अधिक राशि के बावजूद आधा दर्जन रेल परियोजनाओं को नाममात्र की राशि मिली है। खगड़िया-कुशेश्वरस्थान के लिए मात्र 60 करोड़ मिले हैं। बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन के लिए इस बार 50 करोड़ आवंटित किए गये हैं। हालांकि इस परियोजना में 326 करोड़ खर्च होना है।

Also read: दरभंगा , समस्तीपुर , जयनगर , दानापुर , आरा, डीडीयू से होते हुए उज्जैन, बांद्र टर्मिनल, नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

कुछ परियोजना महज फाइलों में ही जीवित

पीरपैंती-नवगछिया की कुल लागत 800 करोड़ है। इसमें से मात्र एक करोड़ आवंटित किया गया है। इसी तरह सीतामढ़ी-जयनगर-निर्मली, आरा-भभुआ रोड, डेहरी ऑन सोन बंजारी, गया-डाल्टेनगंज वाया रफीगंज, गया-बोधगया-नटेसर, नवादा-लक्ष्मीपुर, कुरसेला-बिहारीगंज, मुजफ्फरपुर-दरभंगा के लिए मात्र एक हजार रुपए आवंटित किये गये हैं। यानी ये परियोजनाएं महज फाइलों में ही जीवित हैं। बरौनी-बछवारा में पांच करोड़ दिए गये हैं जबकि इस परियोजना पर 645 करोड़ खर्च होना है। बिहार को नेपाल से जोड़ने वाली रेल लाइन जयनगर-बीजलपुरा-बारदीबास (नेपाल) को कोई राशि नहीं दी गई है।

Also read: Bihar Weather: बिहार में होने वाली है भारी बारिश, आँधी तूफ़ान के साथ बरसेंगे पत्थर जाने कुआ है मौसम विभाग का अलर्ट!

सोननगर-दानकुनी पर निवेश होगा 2 हजार करोड़

नई लाइन में पारसनाथ-मधुबन-गिरिडीह, धनबाद-चंद्रपुरा-निचितपुर, झाझा-बटिया पर काम होगा। जबकि सोननगर-दानकुनी के बीच नई लाइन के निर्माण कार्य मद में पार्टनरशिप के तहत 2000 करोड़ का निवेश होगा। चल रहे आमान परिवर्तन में मानसी-सहरसा-दोराम-मधेपुरा-पूर्णिया को 25 करोड़, जयनगर-दरभंगा-नरकटियागंज को 40 करोड़, सकरी-लौकहा बाजार-निर्मली-सहरसा-फारबिसगंज को 101 करोड़ आवंटित किए गये हैं।

जबकि दोहरी लाइन में करैला रोड-शक्तिनगर को 150 करोड़, रामपुर डुमरा-ताल-राजेंद्रपुल को 400 करोड़, रामना-सिंगरौली को 250 करोड़, धनबाद-सोननगर तीसरी लाइन मद में 800 करोड़ आवंटित किया गया है। समस्तीपुर-दरभंगा को 50 करोड़, किउल-गया रेलखंड के लिए 59 करोड़ दिये गये हैं। दोहरीकरण में सुगौली-वाल्मीकिनगर परियोजना को 130 करोड़, मुजफ्फरपुर-सुगौली के लिए 200 करोड़, दरभंगा-शीशो हॉल्ट होते हुए दरभंगा यार्ड बाईपास तक के लिए 100 करोड़ आवंटित किये गये हैं।

एक नज़र में

Exit mobile version