aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 8

भारत में अभी सबसे बड़ी टेलिकॉम कम्पनी में से एक कम्पनी है जिओ बता दे की जिओ बहुत कम समय में अपना एक अलग पहचान मार्केट में बनाया है उसका नतीजा है की जिओ आज सबसे बड़ी टेलिकॉम कम्पनी बनके उभरी है | जिओ के पास जितनी ग्राहक है उतना किसी टेलिकॉम कम्पनी के पास नहीं है |

वहीँ आपको बता दे की जिओ सहित कई टेलिकॉम कम्पनी ने पिछले साल के आखिरी महीने में अपना रिचार्ज पालन को पहले की अपेक्षा और महंगा कर दिया है उसके बाद से इसका काफी हद था लोगों ने विरोध भी किया बता दे की लोगों का कहना था की जब महीना होती है 30 दिन का तो रिचार्ज प्लान 28 दिन का क्यों इसके बाद trai ने सभी टेलिकॉम कंपनियों से 30 दिन की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान लाने के लिए कहा गया है।

टेलिकॉम रेगुलेटर ट्राई ने एक नोटिफिकेशन में कहा है कि हर टेलिकॉम कंपनी को कम से कम एक प्लान वाउचर, एक स्पेशल टैरिफ वाउचर और एक कॉम्बो वाउचर ऐसा लाना चाहिए, जिसकी वैलिडिटी 30 दिन की हो। असल में 30 की बजाय 28 दिन वाले प्लान लाने के पीछे कंपनियों का बड़ा ‘खेल’ है। इसको कुछ इस तरह समझा जा सकता है कि अगर कोई व्यक्ति मंथली बेसिस पर अपना फोन रिचार्ज करता है तो उसे साल भर में 12 के बजाय 13 रिचार्ज कराने होंगे।

अगर कोई व्यक्ति हर 28 दिन में फोन रिचार्ज कराता है तो 12 रिचार्ज प्लान (28 दिन की वैलिडिटी वाले) सिर्फ 336 दिन के लिए ही होंगे। 365 दिन के लिए यूजर को 28 दिन की वैलिडिटी वाले 13 प्लान रिचार्ज कराने होंगे। 28 दिन वाले 13 रिचार्ज का सीधा फायदा टेलिकॉम कंपनियों को होता है। यह 13वां रिचार्ज प्लान टेलिकॉम कंपनियों को करोड़ों की कमाई कराता है। वहीं, अगर कंपनियां बिना दाम बढ़ाए 30 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान लाती हैं तो इसका असर हर यूजर से होने वाली उनकी कमाई पर पड़ेगा।

28 दिन की वैलिडिटी वाले 13वें रिचार्ज से कंपनियों को कितना फायदा होता है, इसको हम कैलकुलेशन से समझ सकते हैं। अगर एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (प्रत्येक यूजर से होने वाली कमाई या ARPU) के हिसाब से कैलकुलेशन करें तो दिसंबर 2021 तिमाही में रिलायंस जियो के यूजर्स 42.1 करोड़ रहे हैं और प्रत्येक मोबाइल यूजर से होने वाली कमाई 151.6 रुपये प्रति महीने रही है। यानी, 13वें रिचार्ज से जियो को करीब 6300 करोड़ रुपये की कमाई हुई।

एयरटेल (Airtel) के अभी दिसंबर 2021 तिमाही में नतीजे नहीं आए हैं, इसलिए हमने सितंबर 2021 तिमाही के एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (प्रत्येक यूजर से होने वाली कमाई या ARPU) के हिसाब से ही एयरटेल का कैलकुलेशन किया है। नवंबर 2021 के आखिर में एयरटेल के यूजर्स 35.52 करोड़ रहे हैं। वहीं, सितंबर 2021 तिमाही में एयरटेल की प्रत्येक यूजर से होने वाली कमाई 153 रुपये रही है।

13वें रिचार्ज से एयरटेल को करीब 5400 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। वहीं, दिसंबर 2021 तिमाही में वोडाफोन-आइडिया के यूजर्स 24.72 करोड़ रहे हैं, जबकि कंपनी का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर 115 रुपये महीने रहा है। यानी, 13वें रिचार्ज से वोडाफोन-आइडिया को करीब 2800 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...