aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 63

बिहार ही नहीं भारत के मशहूर शिक्षक में से एक शिक्षक है खान सर बता दे की पुरे भारत में खान सर अपने अलग अंदाज़ से पढाने के मामला में प्रसिद्ध है | उनका ऑफलाइन कोचिंग बिहार के राजधानी पटना में ‘Khan GS Research Centre’ है जिसके वो डायरेक्टर है | बता दे की खान सर अक्सर चर्चा में बने रहते है | जिसके कारण वह चर्चा में बने रहते हैं. हालांकि, बहुत सारे लोग इनका नाम जानना चाहते हैं? क्योंकि, इनके नाम को लेकर लोगों में द्वंद है और कई तरह की बातें भी हो रही है. कुछ लोगों का दावा है कि उनका नाम असली नाम ‘अमित सिंह’ है |

Also read: बिहार के इन 13 जिला में आंधी तूफ़ान के साथ होने वाली है मुसलाधार बारिश मौसम विभाग ने कारी किया येलो अलर्ट!

एक वीडियो में भी वह कह चुके हैं कि लोग उन्हें इस नाम से जानते हैं. खान सर इतिहास, भूगोल से लेकर हिंदी, केमिस्ट्री और फिजिक्स तक के सवालों का बेहतरीन तरीके से जवाब देते हैं. बड़ी बात ये है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर ‘खान सर’ के चैनल को 92 लाख से ज्यादा लोगों ने सब्स्क्राइब कर रखा है. लेकिन, हाल ही में खान सर ने एक टिप्पणी की थी, जिसे लेकर माहौल गर्म है |

ऑनलाइन टीचिंग की दुनिया में चर्चित चेहरा :

आपको बता दे की प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग की दुनिया में खान सर की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इनके वीडियो पर 50-50 लाख तक व्यूज आ जाते हैं। कुछेक वीडियो तो ऐसे हैं जिन्हें एक करोड़ लोगों ने देखा है। ट्विटर पर इनके चार लाख से ज्यादा और इंस्टाग्राम पर डेढ़ लाख से ज्यादा फोलोवर्स हैं।

इसके आलावा खान सर के नाम से प्रतियोगी परीक्षाओं की कई पुस्तकें भी निकलतीं हैं। हालांकि यूट्यूब पर मशहूर होने से पहले वह कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ाते भी थे लेकिन लॉकडाउन में संस्थान बंद होने के बाद वह ऑनलाइन क्लास लेने लगे। खान सर ने एक बार मुसलमान बच्चे को लेकर टिप्पणी किये थे की पढ़ लो बाबु नहीं तो पंचर सतोगे इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बोला था की अगर नहीं पढोगे तो बीच चौराहे पर मिट काटना पड़ेगा हलांकि ये बात खान सर ने पाकिस्तान के पर्दर्शनकारी बच्चो को बोला था |

जिसके बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे थे. लोगों ने उनकी बातों को धर्म विशेष के खिलाफ टिप्पणी माना था. हालांकि, उनके नाम पर अब तक सस्पेंस बरकरार है. क्योंकि, कुछ लोग उनका नाम फैजल खान भी बता रहे हैं. हालांकि, खान सर की ओर से अब तक स्पष्टीकरण नहीं आया है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...