Site icon First Bharatiya

किसानों को शिकार बना रहे साइबर अपराधी, खाते से उड़ा रहे रुपए जाने कैसे

AddText 03 06 02.30.41

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में किसानों के बैंक खाते पर सायबर अपराधियों ने अपनी नजर बैठा रखी है.

Also read: हमसफर क्लोन,राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस और वन्दे भारत एक्सप्रेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन लोगों के लिए रिजर्व रहेगी ट्रेन में सीट

वही उनके खाते से पैसा निकलने के लिए वह कई तरह के बहाने बना बैंक एकाउंट के नम्बर या एटीएम के नम्बर ले उनके खातों से पैसे निकाल ले रहे है

Also read: इस तपती गर्मी में आराम से करना चाहते है सफर, रेलवे चलाने जा रही गोंदिया-छपरा के साथ-साथ कई सारे स्पेशल ट्रेन, जानिये….

वही कुछ किसानों के खाते से वह रुपए उड़ा भी चुके है. इस मामले के बारे में राज्य के कृषि मंत्री और निदेशक को इसकी जानकारी दी गई है.

Also read: भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं गया होते हुए राजधानी दिल्ली तक जायेगी यह ट्रेन, जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल…

साथ ही ऐसी घटनाएं बढ़ने पर विभाग ने किसानों को सतर्क भी किया है.

Also read: खुशखबरी अब मुजफ्फरपुर से कोलकाता के बीच चलने जा रही दो अमृत भारत ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकते हुए जायेगी, जानिए…

दरअसल इस दौरान किसानों के खाते में सरकार की योजनाओं की राशि भेजी जा रही है.

जिसका फायदा साइबर क्राइम करने वाले कई किसानों के बैंक खाते खाली कर उठा रहे है.

वही पैसे निकालने के लिए अपराधी तरह तरह के योजना लगा रहे है.

इसी तरह कुढ़नी के अमरख के किसान धीरेंद्र कुमार ने बताया कि उनके एक कॉल आया था.

जिसमे उनसे कहा गया कि वह पटना कृषि विभाग के किसान सम्मान योजना कार्यालय से बोल रहा है.

साथ ही उसने कहा कि उन्हें 12500 रुपए फसल बीमा के रूप में दिया जा रहा है,

लेकिन खाते में आधार लिंक नहीं होने के चलते राशि उनके खाते में नहीं जा पा रही है.

इतना बोलने के बाद कॉल करने वाले शख्स ने उनसे उनका एटीएम कार्ड पर लिखे 16 अंको को बताने के लिए कहा और बताया कि

इसे बताने के बाद उनके खाते में राशि को भेज दिया जाएगा. जब उन्होंने फ्राड होने की शक हुआ तो उन्होंने ने जानकारी देने से मना कर दिया.

साथ ही इसकी जानकारी पुलिस के दी. वही इसी तरह का फर्जी कॉल किसान के गांव के दो लोगों को और भी आ चुका है.

वही राज्य में कई किसानों के साथ ऐसे साइबर क्राइम भी हो चुके है. जिसके बाद से लोगों को साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.

Exit mobile version