मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में किसानों के बैंक खाते पर सायबर अपराधियों ने अपनी नजर बैठा रखी है.

Also read: Mumbai-Howrah Duronto Express : दो दिनों तक रद्द रहेगी ये लम्बी दुरी की ट्रेनें जान लीजिये पूरी बात…

वही उनके खाते से पैसा निकलने के लिए वह कई तरह के बहाने बना बैंक एकाउंट के नम्बर या एटीएम के नम्बर ले उनके खातों से पैसे निकाल ले रहे है

Also read: Petrol Disel Price : इन जगहों पर लगातार कम रहे तेल की कीमत, इन शहरों में हो रही महंगा जाने आपके क्षेत्रो में कितनी है भाव…

वही कुछ किसानों के खाते से वह रुपए उड़ा भी चुके है. इस मामले के बारे में राज्य के कृषि मंत्री और निदेशक को इसकी जानकारी दी गई है.

Also read: Vande Bharat Express : भागलपुर – हावड़ा के बीच चलाई जायेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस, बचेंगे समय मिलेगी लग्जरी सुविधा, जानिये….

साथ ही ऐसी घटनाएं बढ़ने पर विभाग ने किसानों को सतर्क भी किया है.

Also read: बड़ी खबर : शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अब चलेगी दुसरे मार्ग से बदल गया रूट, एक ट्रेन भी रद्द जानिये वजह…

दरअसल इस दौरान किसानों के खाते में सरकार की योजनाओं की राशि भेजी जा रही है.

जिसका फायदा साइबर क्राइम करने वाले कई किसानों के बैंक खाते खाली कर उठा रहे है.

वही पैसे निकालने के लिए अपराधी तरह तरह के योजना लगा रहे है.

इसी तरह कुढ़नी के अमरख के किसान धीरेंद्र कुमार ने बताया कि उनके एक कॉल आया था.

जिसमे उनसे कहा गया कि वह पटना कृषि विभाग के किसान सम्मान योजना कार्यालय से बोल रहा है.

साथ ही उसने कहा कि उन्हें 12500 रुपए फसल बीमा के रूप में दिया जा रहा है,

लेकिन खाते में आधार लिंक नहीं होने के चलते राशि उनके खाते में नहीं जा पा रही है.

इतना बोलने के बाद कॉल करने वाले शख्स ने उनसे उनका एटीएम कार्ड पर लिखे 16 अंको को बताने के लिए कहा और बताया कि

इसे बताने के बाद उनके खाते में राशि को भेज दिया जाएगा. जब उन्होंने फ्राड होने की शक हुआ तो उन्होंने ने जानकारी देने से मना कर दिया.

साथ ही इसकी जानकारी पुलिस के दी. वही इसी तरह का फर्जी कॉल किसान के गांव के दो लोगों को और भी आ चुका है.

वही राज्य में कई किसानों के साथ ऐसे साइबर क्राइम भी हो चुके है. जिसके बाद से लोगों को साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...