aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 40

टेलिकॉम कम्पनी कोई भी हो चाहे जिओ हो या एयरटेल या आईडिया सभी कम्पनी अपने ग्राहक को लुभाने के लिए मार्केट में एक से एक शानदार प्लान लाते रहते है | आपको बता दे की Airtel और Jio ने इस बार अपने ग्राहकों के लिए अपने कई प्रीपेड प्लान में हर दिन 3GB डेटा के साथ-साथ SMS और कॉल का भी प्रॉफिट देती हैं. ये प्लान उन यूज़र्स के लिए फायदेमंद होता है जो ज्यादा डेटा बेनिफिट्स वाले प्लान खोज रहे हों.

इसके अलावा टेलीकॉम ऑपरेटर कुछ ओटीटी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन का एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी देते हैं, जिनमें डिज्नी + हॉटस्टार, अमेज़न प्राइम और बाकि ऐप्स का लाइव स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स भी शामिल है. तो आइए हम आपको इस खबर में टेलीकॉम ऑपरेटर्स के डेली 3GB डेटा का बेस्ट प्रीपेड प्लान के बारे में बताते हैं…

d35ed346 44b6 4db8 886a 29f2bcc69c2a 1

जियो 419 रुपये का प्लान :

419 रुपये की कीमत वाला ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में आपको रोजाना 3GB डेटा मिलता है. इस प्रकार आपको इस प्लान में कुल मिलाकर 84GB डेटा मिलेगा. इस प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी |

एयरटेल का 699 वाला प्लान :

एयरटेल के 699 रुपये के प्लान में 56 दिनों के लिए अमेज़न प्राइम मेंबरशिप, डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस मिलते हैं. ये अपोलो 24 प्लान भी प्रदान करता है . इसमें प्लान में सात सर्किल, मुफ्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम, FASTag पर 100 रुपये कैशबैक, मुफ्त हैलो ट्यून्स और विंक म्यूज़िक भी शामिल हैं.

b64649bb e7d5 4179 8c8d 6e5839b6f0d7 2

जिओ का 601 वाला प्लान :

ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 3GB डेटा के साथ आता है. इस प्लान की कीमत 601 रुपये है, और कंपनी यूजर्स को 6GB अतिरिक्त डेटा दे रही है. इतना ही नहीं इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी. साथ ही OTT बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में आपको Disney+ Hotstar VIP और सभी Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

एयरटेल का 599 वाला प्लान

599 रुपये की कीमत वाले एयरटेल के नेक्स्ट प्लान में 28 दिनों के लिए डेली 3GB डेटा मिलता है. ये प्लान Disney+ Hotstar मोबाइल और प्राइम वीडियो मोबाइल वर्जन के बेनिफिट्स तक पहुंच प्रदान करती है. इसमें अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं. इसके अलावा अपोलो 24 योजना के अतिरिक्त लाभ, 7 सर्किल, फ्री ऑनलाइन कोर्स, फ्री हेलो ट्यून्स, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक और विंक म्यूजिक शामिल हैं.

69c5cb21 67b6 4aa2 923d d44551778a51
eb4667f7 0cc7 4d95 a021 2e2c308cf8d8

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...