Site icon First Bharatiya

BSNL का तगड़ा ऑफर, फ्री में मिल रहा अमेजन फायर टीवी स्टिक, और मात्र 99 रूपये में…

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 12

पिछले कुछ दिनों से jio सहित बीएसएनएल को छोड़कर सारे टेलिकॉम कम्पनी ने अपने रिचार्ज प्लान को पहले की अपेक्षा और महँगा कर दिया है | बता दे की उसी को लेकर बहुत लोग ये कम्पनी छोड़कर बीएसएनएल में परत करा रहे है | इसी को लेकर बीएसएनएल अपने कस्टमर को एक से एक ऑफर दे रही है | जब्त दे की सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपने शानदार ऑफर्स के प्राइवेट कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है।

Also read: Bihar Weather News : एका-एक मौसम ने बदला मिजाज पुरे बिहार को मिली राहत, आज इन जगहों पर आंधी तूफ़ान के साथ होगी बारिश बरसेंगे ओला पत्थर

इसी कड़ी में बीएसएनएल अब अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए एक और धमाकेदार ऑफर लेकर आया है। कंपनी के इस नए ऑफर के तहत यूजर्स को फ्री में अमेजन फायर टीवी स्टिक मिलेगा। यह ऑफर 1 जनवरी से लाइव हो गया है। आइए जानते इस ऑफर के बारे में सारी डिटेल्स…

Also read: भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं गया होते हुए राजधानी दिल्ली तक जायेगी यह ट्रेन, जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल…

घर पर आएगा अमेजन फायर टीवी स्टिक :

आईये इस स्टिक के बारे में पूरी बात जानते है | बीएसएनएल फ्री अमेजन फायर टीवी स्टिक वाले प्लान्स की शुरुआत 999 रुपये से होती है। फ्री फायर टीवी स्टिक के लिए यूजर्स को BSNL BOSS पोर्टल पर जाकर ऐनुअल अडवांस पेमेंट स्कीम के लिए अप्लाई करना होगा। यूजर को इस पोर्टल पर जाकर अपना डिवाइस सेलेक्ट करके एक साल के सब्सक्रिप्शन का पेमेंट करना होगा। पेमेंट पूरा होने के बाद बीएसएनएल यूजर के बिलिंग एड्रेस पर अमेजन फायर टीवी स्टिक डिलिवर कर देगा।

Also read: Special Train : रेलवे चलाने जा रही है छपरा-आनंद विहार समेत 10 से अधिक स्पेशल ट्रेन सीट मिलने वाली है कन्फर्म, जल्दी करें टिकट बुक

बीएसएनएल का 399 वाली प्लान :

यह 399 प्लान 397 रुपये वाले प्लान से मिलता जुलता है। लेकिन यह 1GB दैनिक डेटा के साथ 80 दिनों के लिए आता है, साथ ही इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं। 

Also read: खुशखबरी अब मुजफ्फरपुर से कोलकाता के बीच चलने जा रही दो अमृत भारत ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकते हुए जायेगी, जानिए…

बीएसएनएल का 107 वाली प्लान :

इस BSNL Plan में कुल 10GB डाटा दिया जाता है। इस डाटा का इस्तेमाल सिर्फ 30 दिनों तक कर सकते हैं। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है।

मात्र 99 रूपये में मिलेगा गूगल नेस्ट मिनी :

बीएसएनएल अपने यूजर्स को 99 रुपये प्रति माह में गूगल नेस्ट मिनी और 199 रुपये के मंथली चार्ज पर गूगल नेस्ट हब ऑफर कर रहा है। इसके लिए यूजर को अपने चुने हुए प्लान का 12 या 13 महीने का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। कंपनी का खास ऑफर ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए है। इस ऑफर की शुरुआत 799 रुपये के मंथली रेंटल वाले प्लान से होती है।    

Exit mobile version