aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 148

खुशखबरी बिहार के लोगों के लिए बहुत जल्द बिहार की राजधानी पटना जंक्शन पर दिल्ली मेट्रो के जैसे ऑटोमेटिक टिकट मशीन रख दिया जाएगा | इससे लोपटग साधारण टिकट कटाने के लिए लंबी लाइन से लगने से बचेंगे. फिलहाल यह सुविधा पटना जंक्शन पर दी जाएगी. इसके लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पटना जंक्शन के महावीर मन्दिर साइड टिकट काउंटर और करबिगहिया छोर के टिकट काउंटर पर इन वेंडिंग मशीनों को रखा गया है. फिलहाल पांच टिकट वेंडिंग मशीन लाया गया है |

अगर यह प्रोजेक्ट सफल रहा तो जल्द ही बिःर के अलग-अलग जगहों जैसे आरा, बक्सर, पटना साहिब, मोकामा, राजगीर, नालंदा समेत अन्य बड़े स्टेशनों पर इसकी शुरुआत होगी। इन मशीनों को उन स्टेशनों पर प्राथमिकता के आधार पर लगाया जाएगा। जहां से अधिक संख्या में अनारक्षित टिकट की बिक्री होती है।

बता दे की दिल्ली मेट्रो की स्टेशनों पर कुछ वर्ष पूर्व इस तरह के टिकट वेंडिंग मशीन लगाए गए थे. इसे लगाने के बाद लोग अब खुद से टिकट लेते हैं. पूर्व मध्य रेलवे भी ऐसा ही करने का प्रयास कर रही है. यदि पटना जंक्शन पर यह टिकट वेंडिंग मशीन सही ढंग से काम करती है तो इसे पूर्व मध्य रेलवे के कई स्टेशनों जैसे राजेंद्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र जंक्शन, दानापुर स्टेशन पर भी लगाया जाएगा. यह सुविधा जल्द रेल यात्रियों को मिलने लगेगी |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...