aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 136

ऐसा कहा जाता है कीं अगर इंसान ठान ले तो वो दुनिया में कुछ भी कर गुजर सकता है | सुबोध ने ग्रेजुएशन किया और उसके बाद MBA किया. एक ऐसा भी समय था जब वह भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए तीन NDA की परीक्षा दी. लेकिन तीनों बार उनके हाथ असफलता ही लगी. झारखंड के छोटे से गांव से आने वाले सुबोध ने इसके बाद UPSC की परीक्षा दी. UPSC क्रैक करके वह IPS अधिकारी बने. बताया जाता है कि वह काफी कम उम्र में IPS अधिकारी बन गए थे |

Also read: “Garima Joshi, a differently-abled athlete, clinches two golds at the state-level Khel Mahakumbh event.

RAW का रह चुके हैं हिस्सा
सुबोध कुमार को साफ छवि वाला अफसर माना जाता है. उनके करियर की बात करें, तो वह इससे पहले CISF के डायरेक्टर जनरल, महाराष्ट्र के DGP, और मुंबई ATS प्रमुख की जिम्मेदारी निभा चुके हैं.

Also read: Shivangi of Uttarakhand earns prestigious selection at England’s Nottingham Trent University for academic endeavors.

उन्हें साल 2009 में प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से नवाजा गया. इसके अलावा वह रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का भी हिस्सा रह चुके हैं. यहां तक वह प्रधानमंत्री को सुरक्षा देने वावी फोर्स, स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के इंटेलिजेंस ब्यूरों में काम कर चुके हैं |

Also read: Shaili Sharan attains 52nd rank in UPPSC examination, set to embark on her journey as a judge.

Also read: Preeti Tiwari is now the new Assistant Director at the Ministry of Health and Family Welfare, marking a significant appointment.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...