aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb254 12

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बीते एक साल से अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। सिराज ने साल 2021 में अपने टेस्ट करियर का डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कंगारू की सरजमीं पर किया। इस टेस्ट सीरीज में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में रहे। उसके बाद इंग्लैंड दौरे पर भी वह शानदार ब़ॉलिंग करने में सफल रहे। बीते एक वर्ष में उन्होंने टेस्ट क्रिेकेट में जिस तरह की गेदाबाजी की है उसे देख क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर काफी प्रभावित हैं। उन्होंने दमदार गेंदबाजी करने के लिए मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की है। 

सचिन से हाल ही में जब पूछा गया कि सिराज के बारे में आपको किस चीज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो, क्रिकेट के भगवान ने बोरिया मजूमदार के साथ बातचीत के दौरान सिराज की सराहना करते हुए कहा, ‘उसकी टांगों में मानो स्प्रिंग हों, जो मैं देखना बहुत पसंद करता हूं। आप उनका रनअप देखें। वह पूरी तरह ऊर्जा से भरे हुए नजर आते हैं। सिराज उन गेंदबाजों में से हैं, जिनकी तरफ देख आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि वह दिन का पहला ओवर डाल रहे हैं या फिर आखिरी। वह पूरे दमखम के साथ गेंदबाजी करते हैं, जो मुझे देखना पसंद है।’

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...