aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 104

त्यौहार के सीजन खत्म हो गए है अब पुरे देश में शादी का मौसम चल रहा है | किसी भी घर में शादी हो वो किसी रीयूनियन से कम नहीं होता. और हमारे यहां पढ़ाई में ख़र्च हो न हो लेकिन शादियों में अत्यंत ख़र्च होना अवश्यंभावी है! डेकोरेशन से लेकर खाने तक किसी में भी कमी नहीं रखी जाती. और शादियों में जो किच-किच करने वाले रिश्तेदारों के अलावा जो एक चीज़ सबसे ज़्यादा अखरती है वो है खाने की बर्बादी. खाना कम न पड़े इसलिए अधिक मात्रा में बनवाया जाता है |

Also read: माँ दुसरे के खेतों में घास छिलती थी पिता थे मजदुर बेटा बना DSP ख़ुशी के से रोने लगी माँ यकीन नही हुआ, जानिये….

गांव और छोटे शहरों में शादी का खाना बंट जाता है लेकिन बड़े शहरों में खाने की बर्बादी किसी से छिपी नहीं है. हम ये सब देखते हैं लेकिन बहुत कम लोग ही इस पर कोई क़दम उठाते हैं. पश्चिम बंगाल की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में एक महिला साड़ी और ज़ेवर पहने, ढेर सारा खाना लेकर बैठी हैं. ये महिला ख़ुद खाना परोस रही हैं, और तस्वीरों में उसकी ख़ुशी साफ़ देखी जा सकती है |

Also read: उत्तर प्रदेश का यह किसान अपने यहाँ उगा रहा है कई विदेशी सब्जी बहुत हो रही है इसकी मांग, जानिये इसके बारे में खास बात…

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस महिल्ला के शादी में बहुत खाना बाख गए थे | तो महिला ने इस खाना को बेचने से ज्यदा जरूरी किसी भूखे को खिलाना समझी और सारे खाना लेकर स्टेशन पंहुच गयी | और वहां पर सारे जरूरतमंद के बीच बात दी | जिसके बाद से यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हीओ रही है | लोग इनको खूब तारीफ़ कर रहे है |

Also read: IAS Success Story : गरीबी के चलते माँ बनाती थी स्कूल में खाना, पढाई करके बेटा बना अधिकारी, घर के साथ-साथ पूरा समाज में ख़ुशी

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...