aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 5

ind vs nz : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़ने के बाद टीम इंडिया ने एक के बाद एक 3 विकेट गंवाए लेकिन, विराट कोहली जिस तरह से आउट हुए उसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

अंपायर पर सभी लगा रहे आरोप :

अंपायर अनिल चौधरी द्वारा उंगली उठाए जाने के तुरंत बाद विराट कोहली ने डीआरएस लिया. रीप्ले से पता चला कि कोहली को अंदर का किनारा मिला, लेकिन यह पता लगाना मुश्किल था कि गेंद पैड से टकराने से पहले बल्ले से लगी या उसी समय प्रभाव हुआ. टीवी अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने मैदानी अंपायर के फैसले के साथ रहने का फैसला करने से पहले कई रीप्ले और विभिन्न कोणों से देखा, क्योंकि उनके पास सबूत अनिर्णायक थे. बड़े पर्दे पर तीन रेड दिखाई दिए और कोहली को आउट दिया गया, लेकिन कप्तान कोहली इस फैसले से सहमत नहीं थे |

https://twitter.com/CowCorner9/status/1466695909882793989?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1466695909882793989%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Find-vs-nz-rahul-dravid-reaction-after-ajaz-patel-dismiss-virat-kohli-watch-video-89110

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...