Site icon First Bharatiya

पेट्रोल-डीजल का हुआ नया रेट जारी, पुरे भारत में सबसे कम कीमतों पर डीजल 77.13 रुपये लीटर है

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 32

वैसे ही महंगाई से सभी लोग परेशान है ऊपर से पेट्रोल डीजल को लेकर तो और पारेषण है | बता दे की भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। लगातार 22वें दिन घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। राजधानी दिल्ली में देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के पंप पर  शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिके रहे।

Also read: Bihar Weather: बिहार में होने वाली है भारी बारिश, आँधी तूफ़ान के साथ बरसेंगे पत्थर जाने कुआ है मौसम विभाग का अलर्ट!

 वैट की अलग-अलग दरों की वजह से राजस्थान में जहां 112 रुपये प्रति लीटर बिका रहा है तो वहीं, पोर्ट ब्लेयर में एक लीटर पेट्रोल के लिए महज 82.96 रुपये ही खर्च होंगे।  अगर डीजल की बात करें तो पोर्टब्लेयर में 77.13 रुपये तो श्रीगंगानगर में 95.26 रुपये प्रति लीटर है।

Also read: हमसफर क्लोन,राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस और वन्दे भारत एक्सप्रेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन लोगों के लिए रिजर्व रहेगी ट्रेन में सीट

देश में हर जगह तेल की कीमतें अलग-अलग है! कुछ राज्यों में वैट ज्यादा होने के कारण अन्य जगह की अपेक्षा कीमतें ज्यादा है! दिल्ली और राजस्थान की तुलना की जाए तो दिल्ली में राजस्थान की अपेक्षा कीमतें कम है! राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल की कीमतें सबसे ज्यादा है! राजस्थान के गंगानगर में तेल की कीमत ₹112 प्रति लीटर है! जबकि पोर्ट ब्लेयर में तेल की कीमतें ₹82 प्रति लीटर है!

Also read: Vande Bharat Train : बिहार के इन 11 बड़े स्टेशन पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, देख लीजिये लिस्ट आपके स्टेशन का नाम है की नहीं?

Also read: दरभंगा , समस्तीपुर , जयनगर , दानापुर , आरा, डीडीयू से होते हुए उज्जैन, बांद्र टर्मिनल, नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन
Exit mobile version