aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 22 8

बिहारवासी के लिए बड़ी ख़ुशी की बात है की अब राजधानी पटना में भी मेट्रो का परिचालन होगा | अब मेट्रो रेल का परिचालन अच्छे तरिक्र से होने के लिए जगह-जगह पर मेट्रो स्टेशन का निर्माण भी किया जा रहा है | बता दे की सरकार इसको अपने स्तर से देख रहा है और जहाँ जमीन कम दिख रहा है है वहां जमीन का अधिग्रहण हो रहा है मेट्रो रेलवे स्टेशन बनने के लिए इसको लेकर जिलाधिकारी स्तर पर हुई समीक्षा के बाद बताया गया कि पटना (patna) मेट्रो रेल स्टेशन निर्माण में कुल 07 मौजा में 3.6041 एकड़ भूमि का प्रस्ताव मिला था. बता दे की प्रस्ताव में गड़बड़ी रहने के कारण अब कुल चार मौजे की जमीन का अधिग्रहण होगा |

Also read: Bihar Weather Report : बिहार में होने वाली है मुसलाधार बारिश लोगों को मिलने वाली है गर्मी से छुटकारा!

जानकारी के अनुसार पहाड़ी मौजा में रकबा 2.1866 एकड़ भूमि और आकाशवाणी, पटना यूनिवर्सिटी और पीएमसीएच (Patna Medical College and Hospital) के पास जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा . वहीं, इसकी समीक्षा बैठक में बताया गया कि पटना मेट्रो रेल डिपो के लिए 76.645 एकड़ भूमि के अर्जन का प्रस्ताव है. आगे की कार्रवाई के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव को प्रस्ताव भेज दिया गया है |

Also read: Bihar Bhgalpur Road News : 12.54 करोड़ की लागत से बनेगा सडक और 515 करोड़ की लागत से बनेंगे शानदार फोरलेन

करबिहिया में टूटेंगे दो मकान :-

चलते-चलते बता दे की बिहार की राजधानी पटना जंक्शन में करबिगहिया फ्लाइओवर परियोजना में दो बिल्डिंग को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पटना सदर के अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है | इसके लिए नोटिस जारी हो गया है.वहीं कारगिल चौक वाया पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) फ्लाइओवर निर्माण के लिए विभिन्न संस्थानों से अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है. इसमें PMCH से अनापत्ति प्रमाणपत्र मिल गया है, जबकि खुदाबख्श लाइब्रेरी से एनओसी नहीं मिला है |

Also read: Bihar Weather Update : बिहार में इस दिन दस्तक देगी मानसून होगी मुसलाधार बारिश, जान लीजिये मौसम विभाग का फरमान

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...