aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 11 9

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोरा हमेशा अपने फैशन को लेकर सुर्खियों में रहती है स्टाइल हो या फिटनेस कभी भी अपने फैंस को इंप्रेस करने से नहीं चूकती हैं. जब फैशन की बात आती है तो मलाइका हमेशा बोल्ड चॉइस करती हैं. अपने जिम लुक से लेकर शानदार रेड-कार्पेट अपीयरेंस तक वह हमेशा ही लोगों को सरप्राइज कर जाती हैं. लेकिन हाल ही में एक इवेंट के दौरान मलाइका ओप्स मोमेंट का शिकार हो गईं |

Also read: बिहार के पटना, गया, समस्तीपुर बरौनी के साथ-साथ इन जगहों से चलाई गई समर स्पेशल ट्रेन मिल रहा कन्फर्म टिकट

रिवीलिंग आउटफिट हो या फिर बोल्ड ड्रेस में कैटवॉक करना. बॉलीवुड की दिग्गज से दिग्गज एक्ट्रेसेज को भी ओप्स मोमेंट का सामना करना पड़ा है और हाल ही में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. आज हम आपको साल 2020 के मिस डीवा यूनिवर्स ग्रैंड फिनाले के रेड कार्पेट पर घटी एक घटना के बारे में बताने जा रहे हैं |

Also read: Bihar Weather : बढ़ते गर्मी से परेशान है लोग अभी कुछ दिन नहीं होगी वर्षा पारा 40 डिग्री पार, इन जिलों में लू का अलर्ट, जानिये अपने क्षेत्रों का हाल?

इवेंट के दौरान मलाइका (Malaika Arora) को फ्लोर-स्वीपिंग वन-शोल्डर रफल्ड गाउन में मल्टीपल लेयर्स पहने देखा गया था. ये आउटफिट थाई-हाई स्लिट गाउन जॉर्जेस व्हील नाम के एक डिजाइनर लेबल का था. गाउन में यलो कलर के कई शेड्स थे और रफल्स द्वारा बनाए गए फ्लोरल पैटर्न ने ड्रेस को और भी खास बना दिया था.

Also read: Bihar Weather : बिहार के इन जिला के मौसम में होने वाली है भारी बदलाव वर्षा के आसार, जान लीजिये अपने क्षेत्रों का हाल?

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मलाइका (Malaika Arora) ने शानदार गोल्डन स्ट्रैपी हील्स पहनी थी और अपनी ड्रेस को डायमंड इयररिंग्स कैरी किए थे. मलाइका (Malaika Arora) के लुक से हर कोई इंप्रेस था, लेकिन जैसे ही उन्होंने कैमरा के लिए रेड कार्पेट पर कदम रखा, वह अपने रिस्क थाई-हाई-स्लिट गाउन में ‘ओप्स मोमेंट’ का शिकार हो गईं.

कैमरों ने मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की तस्वीरें कैप्चर कर लीं और तभी से एक्ट्रेस की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होने लग गईं. एक्ट्रेस का ये बोल्ड अंदाज फैंस को जमकर पसंद आ रहा है. लेकिन वहीं तमाम लोगों ने उन्हें इस तरह की ड्रेस पहनने के लिए ट्रोल भी किया |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...